England vs Pakistan T20: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने इकलौते टी-20 मैच में जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही फखर जमान टॉम कर्रन की गेंद पर इयोन मॉर्गन को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद इमाम उल हक भी कुछ खास नहीं कर सकें और जोफ्रा आर्चर के शिकार हो गए।

इंग्लैंड की गिनती मौजूदा समय में दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में की जाती है। इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड पिछले कुछ समय से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड के पास बल्लेबाजी में जो रूट और जो डेनली जैसे दिग्गज खिलाड़ी है जो टीम को बेहतर शुरुआत देने की काबिलियत रखते हैं।

Live Blog

20:47 (IST)05 May 2019
पाकिस्तान ने बनाए 173 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही फखर जमान टॉम कर्रन की गेंद पर इयोन मॉर्गन को अपना कैच थमा बैठे। पाक ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए हैं। 

20:09 (IST)05 May 2019
बाबर ने जड़ा अर्धशतक

बाबर आजम ने लगातार दो छक्के जड़ अपना अर्धशतक पूरा किया। बाबर इस मैच में अभी तक शानदार अंजाद में बल्लेबाजी की है।  

19:55 (IST)05 May 2019
हैरिस की ताबड़तोड़ शुरुआत

हैरिस 24 गेंदों में 37 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दो विकेट जल्दी खोने के बाद पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की है। दूसरी छोर पर बाबर आजम संभलकर खेल रहे हैं।

19:29 (IST)05 May 2019
इमाम लौटे पवेलियन

इमाम उल हक और बाबर आजम के बीच दूसरे विकेट के लिए रन जोड़ ही रहे थे कि आर्चर ने इमाम को पवेलियन भेजने का काम किया।

19:15 (IST)05 May 2019
पाक को पहला झटका

टॉम कर्रन की पहली गेंद पर फखर जमान ने जड़ा चौका। कर्रन ने ओवर की आखिरी गेंद पर इयोन मॉर्गन के हाथों फकर जमान को कैच आउट कराया।

19:06 (IST)05 May 2019
पाक की संभली शुरुआत

बाबर आजम और फखर जमान पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं दोनों ही बल्लेबाज संभलकर पारी की शुरुआत करने का प्रयास कर रहे हैं।

18:36 (IST)05 May 2019
पाक ने जीता टॉस

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाक बल्लेबाजों की कोशिश टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी।