England vs New Zealand (Eng vs NZ) World Cup 2019, Lord’s Weather Forecast Today and Pitch Report Live Updates: वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। क्रिकेट का ‘मक्का’ कहे जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है। लंदन में आज मौसम एक दम साफ़ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी। धूप तेज होने की वजह से मौसम गरम रहेगा। ये मैदान वनडे क्रिकेट में लो स्कोरिंग रहा है और इंग्लैंड का रिकॉर्ड यहां कुछ खास नहीं है।

न्यूज़ीलैंड के पास टॉप 6 बल्लेबाजों में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में इंग्लैंड मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। लेकिन लियाम प्लंकट और मार्क वुड लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में उन्हें टीम में किस की जगह मिलेगी ये नहीं पता। इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है। उसका यह चौथा फाइनल है। वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है

Live Blog

11:08 (IST)14 Jul 2019
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब

1996 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के दूसरी बार विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था, लेकिन 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दे दूसरी बार विश्व कप जीता था जिसे 2003 में भारत और 2007 में श्रीलंका को मात दे अपने पास ही रखा था। 

10:30 (IST)14 Jul 2019
2942 रन बनाए हैं इंग्लैंड ने

इंग्लैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 2942 रन बनाए हैं। उसने एक मैच में 397 रन का भी स्कोर खड़ा किया। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 1913 रन ही बना पाई है। हालांकि, उसे एक मैच खेलने को मिला, लेकिन वह एक बार भी 300 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाई।

10:02 (IST)14 Jul 2019
23 साल बाद मिलेगा नया चैम्पियन

विश्व क्रिकेट में 23 साल बाद ऐसा होगा जब विश्व कप कोई ऐसी टीम नहीं जीतेगी, जो पहले जीत चुकी है। 1996 में श्रीलंका ने पहली बार विश्व कप जीता था। तब से लेकर 2015 तक कोई नया विश्व विजेता नहीं बना और वही टीमें विश्व कप जीतती आईं, जो पहले जीत चुकी थीं, लेकिन इस बार इतिहास बदलेगा।

09:32 (IST)14 Jul 2019
मेजबान ही विश्व विजेता बने

एक रोचक तथ्य यह भी है कि इंग्लैंड के पास तीसरी ऐसी टीम बनने का मौका भी है, जो मेजबान रहते विश्व विजेता बने। भारत ने 2011 में अपने घर में विश्व कप जीता था तब वह अपनी मेजबानी में विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनी थी। आस्ट्रेलिया ने 2015 में इसे दोहराया था। 

09:07 (IST)14 Jul 2019
विश्व कप जीतने का मौका

अब दोनों के पास पहली बार विश्व कप जीतने का मौका है, लेकिन किसकी झोली खाली रहती है और किसके हिस्से ट्रॉफी आती है यह तो मैच के दिन ही साफ हो पाएगा। 

08:50 (IST)14 Jul 2019
ग्राहम गूच की कप्तानी में फाइनल खेला था

इंग्लैंड को देखा जाए तो वह 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है। 1992 में उसने ग्राहम गूच की कप्तानी में फाइनल खेला था लेकिन इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने उसे विजेता की ट्रॉफी नहीं उठाने दी थी और पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था।

08:12 (IST)14 Jul 2019
न्यूजीलैंड दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में

न्यूजीलैंड ने दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है जबकि मेजबान इंग्लैंड चौथी बार फाइनल में पहुंचा है। पिछले विश्व कप में ही न्यूजीलैंड ने पहली बार फाइनल में कदम रखा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसको खिताब से महरूम रख दिया था।

07:52 (IST)14 Jul 2019
27 साल बाद फाइनल में पहुंची इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है। उसका यह चौथा फाइनल है। वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है।