वर्ल्ड कप का तीसरा अभ्यास मैच मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथम्पटन के द रोज़ बाउल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से जीत हासिल की है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं स्टीव स्मिथ की शानदार शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 298 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में जब इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन विंस और बटलर ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को संभालने की कोशिश की पर पूरी टीम आखिरी ओवर में 285 के स्कोर पर ही सिमट गई और इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 12 रनों से जीत लिया है।

दोनों देशों के बीच खेला जा रहा ये स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। ये मैच स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एहडी में देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी। इस मैच को भारतीय समयनुसार दोपहर तीन बजे से देख सकते हैं।