World Cup 2019 Semi-Final, England vs Australia, Eng vs Aus: मेजबान इंग्लैंड ने खेल के हर विभाग में उम्दा प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को 107 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर सुनिश्चित कर दिया कि क्रिकेट को इस बार नया विश्व चैंपियन मिलेगा। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 223 रन पर ढेर हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से जैसन राय (65 गेंदों पर 85) और जॉनी बेयरस्टॉ (43 गेंदों पर 34) ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। बाद में जो रूट (46 गेंदों पर नाबाद 49) और कप्तान इयोन मोर्गन (39 गेंदों पर नाबाद 45) ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन की अटूट साझेदारी निभायी जिससे इंग्लैंड ने 32.1 ओवर में दो विकेट पर 226 रन बनाकर आसान जीत के साथ चौथी बार और 27 साल में पहली बार फाइनल में जगह बनायी। यह पहला अवसर है जबकि पांच बार का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पराजित हुआ।
इंग्लैंड फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा जिसने पहले सेमीफाइनल में भारत को 18 रन से हराया था। इन दोनों टीमों ने अब तक विश्व कप नहीं जीता है और इसलिए 14 जुलाई को क्रिकेट को नया विश्व चैंपियन मिलना तय है। इंग्लैंड इससे पहले 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में पहुंचा था लेकिन तीनों बार खिताबी मुकाबले में उसे हार मिली थी। इंग्लैंड की जीत की नींव उसके गेंदबाजों ने रखी जिन्होंने आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम शुरू में लड़खड़ाकर उसका स्कोर तीन विकेट पर 14 रन कर दिया। स्टीवन स्मिथ (119 गेंदों पर 85) ने एलेक्स कैरी (70 गेंदों पर 46) के साथ चौथे विकेट के लिये 103 रन और नौवें नंबर के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क (36 गेंदों पर 29) के साथ आठवें विकेट के लिये 51 रन की साझेदारियां की। इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (23 गेंदों पर 22) ही दोहरे अंक में पहुंचे।
इंग्लैंड के तुरूप के इक्के जोफ्रा आर्चर (32 रन देकर दो) और क्रिस वोक्स (20 रन देकर तीन) ने ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम थर्राया तो लेग स्पिनर आदिल राशिद (54 रन देकर तीन) ने मध्यक्रम लड़खड़ाया। इसके बाद रॉय और बेयरस्टॉ ने समा बांधा और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इन दोनों शुरू से हावी होकर खेलने की रणनीति अपनायी जिससे किसी भी समय ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण धारदार नहीं दिखा। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज स्टार्क ने नौ ओवर में 70 रन लुटाये। रॉय ने जब हाथ खोले तो उन्हें रोकना नामुमकिन लग रहा था। उन्होंने छठे ओवर में स्टार्क की गेंद कलाईयों का इस्तेमाल करके छह रन के लिये भेजी और नाथन लियोन का स्वागत भी छक्के से किया। स्टार्क 15वें ओवर में फिर से आक्रमण पर लगाये गये लेकिन रॉय के सामने उनकी नहीं चल पायी। आरोन फिंच ने यहां तक कि स्मिथ को भी गेंद सौंपी लेकिन रॉय ने उन पर लगातार तीन छक्के लगाकर पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की हर रणनीति को नाकाम कर दिया।
स्टार्क ने आखिर में बेयरस्टॉ को पगबाधा करके आस्ट्रेलिया को कुछ राहत दिलायी। यह स्टार्क का वर्तमान विश्व कप में 27वां विकेट था जो नया रिकार्ड है। इस तरह से उन्होंने हमवतन ग्लेन मैकग्रा (2007 में 26 विकेट) का 12 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा। रॉय शतक के हकदार थे लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना के गलत फैसले के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। पैट कमिन्स की गेंद उनके बल्ले के करीब से निकली और अपील पर अंपायर की उंगली उठ गयी। इंग्लैंड के पास रिव्यू नहीं बचा था और रॉय ने फैसले का विरोध भी किया। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाये। रूट और मोर्गन ने हालांकि आस्ट्रेलिया की खुशी क्षणिक ही रहने दी और आसानी से रन बटोरकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इन दोनों ने अपनी पारियों में आठ आठ चौके लगाए। इससे पहले आर्चर और वोक्स ने शुरू में घातक गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश किया और ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम लड़खड़ाकर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के उसके फैसले को गलत साबित कर दिया। आर्चर की पहली गेंद ही इन स्विंगर थी जिस पर उन्होंने फिंच को ‘गोल्डन डक’ बनाया। ंिफच ने पगबाधा के लिये डीआरएस लेकर आस्ट्रेलिया का रेफरल भी खराब कर दिया।
वोक्स ने अगले ओवर में बेहतरीन फार्म में चल रहे डेविड वार्नर (नौ) को स्लिप में बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराया। वार्नर अचानक उठती गेंद पर शाट लगाने को लेकर गफलत में पड़ गये थे। इस विश्व कप में पहली बार खेल रहे पीटर हैंडसकांब (चार) शुरू से असहज दिखे। वोक्स ने उनके बल्ले और पैड के बीच से गेंद निकालकर विकेट उखाड़ा। स्मिथ और कैरी ने विकेट गिरने क्रम रोका। जब वे अच्छी तरह से पारी संभाल रहे थे तब राशिद ने पांच गेंद के अंदर दो झटके देकर आस्ट्रेलिया को फिर से बैकफुट पर भेज दिया। कैरी ने लंबा शाट खेला लेकिन वह सीधे मिडविकेट पर खड़े जेम्स विन्से के पास चला गया। राशिद ने इसी ओवर में नये बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (शून्य) को पगबाधा आउट किया जिससे स्कोर पांच विकेट पर 118 रन हो गया। मैक्सवेल ने शुरू में संभावनएं दिखायी लेकिन आर्चर के आते ही उन्हें अच्छी लेंथ की धीमी गेंद पर गच्चा देकर कवर पर आसान कैच देने के लिये मजबूर किया।
लगातार विकेट गिरने से स्मिथ दबाव में आ गये थे। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 29वें ओवर के बाद उन्होंने अपना अगला चौका 45वें ओवर में लगाया। स्टार्क ने उनका अच्छा साथ दिया। इस तेज गेंदबाज ने क्रीज पर पांव जमाने के बाद लियाम प्लंकेट पर छक्का भी लगाया। स्मिथ डेथ ओवरों में रन आउट होकर पवेलियन लौटे। जोस बटलर ने सटीक थ्रो से नान स्ट्राइकर छोर पर उनका विकेट उखाड़ा। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाये। वोक्स ने अगली गेंद पर स्टार्क को विकेट के पीछे कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंचने दिया।
इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 43 रन, इयोन मोर्गन और जो रूट क्रीज़ ने तीसरे विकेट के लिए जोड़े 38 रन।
सालों बाद गेंदबाजी में किस्मत आजमाने आए स्मिथ। रॉय ने स्मिथ के एक ओवर में जड़े तीन छक्के।
जेसन रॉय ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में जड़ा अपने वनडे करियर का 18वां अर्धशतक। इंग्लैंड ने 15 ओवर में बिना कोई विकेट के नुकसान पर बनाए 95 रन।
जेसन रॉय की शानदार बल्लेबाजी। वे अबतक 41 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। अपनी इस पारी में रॉय ने दो चौके भी लगाए हैं।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए जोड़े 71 रन। इंग्लैंड की मैच में एकतरफा पकड़।
इंग्लैंड ने पहले 9 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए बनाए 44 रन। क्रीज़ पर जेसन रॉय (24) और जॉनी बेयरस्टो (19) रन बनाकर खेल रहे हैं।
जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को दी शानदार शुरुआत। दोनों ने मिलकर पहले छह ओवर में बनाए 31 रन।
इंग्लैंड ने पहले ओवर में बनाए 5 रन। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो क्रीज़ पर।
क्रिस वोक्स की गेंद पर स्टीव स्मिथ दो रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। अगली ही गेंद पर मिशेल स्टार्क भी विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। पूरी टीम 49 ओवर में सिर्फ 223 रन ही बना सकी।
स्मिथ को स्टार्क का साथ मिल रहा है। स्टार्क 33 गेंदों में 28 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। स्टार्क ने इस पारी के दौरान दो चौके और एक छक्का भी लगाया।
अंतिम के ओवरों में इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरा है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को छोड़ बाकी टीमों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने अंत के ओवरों में 70 से अधिक रन बनाए हैं।
स्टार्क को स्मिथ का साथ देना होगा और ऑस्ट्रेलिया को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाना होगा। स्मिथ एक एक छोर से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
23 गेंदों में 22 रन बनाकर मैक्सवेल अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का और दो चौका भी लगाया। लेकिन वह इसे और बड़ा नहीं बना सकें और जोफ्रा की गेंद पर इयोन मॉर्गन को कैच थमा बैठे।
आदिल राशिद की गेंद पर चौका जड़कर ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को 150 के पार पहुंचाया। मैक्सवेल 21 गेंदों में 21 पर पहुंच गए हैं। वहीं स्मिथ 63 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार चौका लगाया। मैक्सवेल 11 गेंदों में 7 पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिए मैक्सवेल का क्रीज पर रहना बेहद जरूरी है।
एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने टीम के लिए 103 रनों की साझेदारी की। एलेक्स कैरी को आदिल राशिद ने 46 के स्कोर पर आउट किया। वहीं स्टोइनिस भी इसी ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
एलेक्स कैरी के चेहरे से लगातार खून निकल रहा है, इसके बावजूद भी वह मैदान पर बने हुए हैं। कैरी के पास आज टीम के लिए हीरो बनने का मौका है। कैरी अर्धशतक के करीब पहुंचे हैं।
मार्क वुड की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने चौका लगाकर कुछ हद तक दबाव कम किया। स्मिथ को जब भी मौका मिल रहा वो बडे़ शॉट्स खेल रहे हैं।
स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच 67 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई। 14 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद दोनों ही बल्लेबाजों ने वहां से पारी को बखूबी संभाला है।
एलेक्स कैरी के चोटिल होने के बाद मार्क वुड लगातार उन्हें उसी प्रकार का बाउंसर फेंक रहे हैं। एलेक्स कैरी चोटिल होने के बावजूद मैदान पर जमे हुए हैं।
स्टीव स्मिथ 31 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सकें हैं। ऑस्ट्रेलिया को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो स्मिथ को यहां से एक बड़ी पारी खेलनी होगी। स्मिथ इस समय अपना पूरा समय ले रहे हैं।
आर्चर के ओवर की आखिरी गेंद कैरी के चेहरे पर जा लगी। केरी ने हेलमेट उतारा तो उनके ठुड्डी से खून गिरने लगा। मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया।
क्रिस वोक्स की गेंद पर पीटर हैंडसकॉम्ब क्लीव बोल्ड हो गए। वोक्स ने इस पारी का यह दूसरा विकेट झटका। ऑस्ट्रेलिया की टीम पर दबाव बनता हुआ।
अगले ही ओवर में क्रिस वोक्स ने डेविड वॉर्नर का विकेट झटकर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में वॉर्नर का गजब का कैच पकड़ा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही जोफ्रा आर्चर ने एरोन फिंच को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया।
इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और क्रिस वोक्स शुरुआत में जल्द से जल्द विकेट झटकने का प्रयास करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश एक मजबूत शुरुआत करने की होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को अपने अंतिम एकादश में शामिल किया है। इंग्लैंड ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। इस मैच को जीतने वाली टीम 14 जुलाई को लॉर्डस मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ष 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसमें से वह 1975 और 1996 में ही उपविजेता रही है। बाकी हर बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया है।
थोड़ी देर में होगा इस मैच का टॉस। दोनों टीमों में जो भी टॉस जीतेगा सेमीफाइनल के दवाब से बचने के लिए पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।