England vs Australia : वर्ल्ड कप का तीसरा अभ्यास मैच मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथम्पटन के द रोज़ बाउल स्टेडियम में गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से जीत लिया है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्मिथ के शतक के दम पर इंग्लैंड को 298 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में जब इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन विंस और बटलर ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को संभालने की कोशिश की पर पूरी टीम आखिरी ओवर में 285 के स्कोर पर ही सिमट गई और इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 12 रनों से जीत लिया है।

 

Live Blog

22:56 (IST)25 May 2019
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

298 रनों के जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 285 रन पर ही सिमट गई जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 12 रनों से जीत लिया है। 

22:41 (IST)25 May 2019
18 गेंद में चाहिए 23 रन

इंग्लैंड को इस मैच में जीत के लिए 18 गेंदों में 24 रनों की जरूरत है। जबकि 3 विकेट अभी उसके हांथ में है। देखना होगा कि आखिर इस मैच में कौन बाजी मारता है।

22:22 (IST)25 May 2019
7वां झटका

250 के स्कोर पर इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है। टॉम करन 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

22:19 (IST)25 May 2019
8 ओवर में चाहिए 55 रन

48 गेंदों का खेल बचा है और इंग्लैंड की टीम को अभी जीत के लिए 55 रनों की दरकार है। 4 विकेट अभी इंग्लैंड के हाथ में हैं।

22:11 (IST)25 May 2019
40 ओवर के बाद इंग्लैंड

40 ओवर का खेल हो चुका है और 298 रनों के जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं। जीत के लिए बस 61 रनों की और दरकार है।

21:56 (IST)25 May 2019
82 गेंदों में चाहिए 88 रन

298 रनों के जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीमाद ने 36 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 210 रन बना लिए हैं। अभी जीत के लिए उसे 82 गेंद में 88 रनों की दरकार है। 

20:18 (IST)25 May 2019
विकेट

इंग्लैंड का दूसरा विकेट  गिरा। जेसन रॉय स्पिन गेंदबाज नेथन लायन की गेंद पर की केन रिचर्डसन को कैच दे बैठे।

19:47 (IST)25 May 2019
पहला विकेट गिरा

इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा। जॉनी बेयरस्टो लम्बा शॉट लगाने के चक्कर में जेसन बेहेरेन्डोरफ़ की गेंद पर वार्नर को कैच दे बैठे।

18:32 (IST)25 May 2019
स्मिथ का शतक

स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई टीम में शानदार वापसी। बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों में 8 चौकों की मादा से जड़ा शतक। 

18:32 (IST)25 May 2019
स्मिथ का शतक

स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई टीम में शानदार वापसी। बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों में 8 चौकों की मादा से जड़ा शतक। 

17:38 (IST)25 May 2019
चौथा विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। उस्मान ख्वाजा 38 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए। वे लियाम डॉसन की गेंद पर बटलर द्वारा स्टंपिंग हो गए।

17:25 (IST)25 May 2019
फील्डिंग करने उतरे पॉल कॉलिंगवुड

संन्यास लेने के 8 साल बाद विश्वकप में इंग्लैंड के लिए मैदान में फील्डिंग करने उतरे पॉल कॉलिंगवुड।

16:40 (IST)25 May 2019
तीसरा विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा। अच्छी लय में नज़र आ रहे शॉन मार्श 44 गेंदों में 31 रन बनाकर प्लंकेट की गेंद पर बटलर को कैच दे बैठे।

16:18 (IST)25 May 2019
दूसरा विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर अर्धशतक से चूके। 55 गेंदों में 43 रन बना प्लंकेट की गेंद पर बेयरस्टो को कैच दे बैठे।

16:14 (IST)25 May 2019
वार्नर और मार्श की साझेदारी

जल्द विकेट गिरने के बाद वार्नर और मार्श ने टीम को संभाला। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़ लिए हैं।

15:41 (IST)25 May 2019
अच्छी लय में वार्नर

वार्नर और मार्श ने टीम को संभाला। बैन हटने के बाद वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला मैच खेल रहे हैं। वे आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में थे और यहां भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।

15:26 (IST)25 May 2019
विकेट

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। कप्तान एरोन फिंच मात्र 14 रन बनाकर आउट हुए। मार्क वुड कि गेंद पर मोईन अली को कैच दे बैठे।

14:42 (IST)25 May 2019
टॉस

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथम्पटन के द रोज़ बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।