गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीसरे क्रिकेट टैस्ट में 141 रन से हराकर चार मैचों की शृंखला में 2-1 बढ़त बना ली है। पांचवें और अंतिम दिन 343 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 201 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने इससे पहले दूसरी पारी छह विकेट पर 445 के स्कोर पर घोषित की थी। पाकिस्तान का स्कोर जब तीन विकेट पर 124 रन था तब उसका मध्यक्रम लड़खड़ा गया।
तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने कप्तान मिसबाह उल हक (10) को विकेट के पीछे कैच कराके शृंखला का पहला विकेट हासिल किया। असद शाफिक को क्रिस वोक्स ने पगबाधा आउट किया। यह बल्लेबाज लगातार दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाया। वोक्स ने इसके बाद सरफराज अहमद (00) को दूसरी स्लिप में जोए रूट के हाथों कैच कराया। समी आलम 70 रन की पारी खेलने के बाद स्टीवन फिन की गेंद पर बोल्ड हुए।

