इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड विली ने पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों द्वारा मैदान पर की गई हरकतों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। विलि ने खासतौर पर कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार के रन-अप पर ऐतराज जताया। विली के मुताबिक ये दोनों ही गेंदबाज गेंद डालने से पहले थोड़े समय के लिए रुक जाते थे, जिससे बल्लेबाजों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। विलि ने कहा, ” इसे लेकर क्रिकेट में क्या नियम हैं मैं नहीं जानता, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैच के दौरान एलेक्स हेल्स ने इस बात की शिकायत मैदान पर अंपायर से भी की थी। बता दें कि विलि और भुवनेश्वर कुमार के बीच अंतिम ओवर के दौरान कुछ कहासुनी भी हुई थी। इस पर बात करते हुए विलि ने कहा, ”ये कोई बड़ी बात नहीं है, क्रिकेट में ऐसा हमेशा होता रहा है। भारतीय टीम के पास कुछ आक्रमक खिलाड़ी हैं और मैदान पर इस तरह की गतिविधियों को होना आम है। माइक्रोफोन और कैमरा की वजह से पहले के मुकाबले में अब इन चीजों पर ज्यादा फोकस किया जाता है। मैच के दौरान अंतिम ओवर में भुवी की गेंदों को मिस किया जिसके बाद हम दोनों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ”।

विली के मुकाबिक उन्हें क्रिकेट पर ज्यादा और इन मामलों पर कम से कम फोकस रखने को कहा गया है। यही वजह है कि वह मैदान पर भुवी से ज्यादा नहीं उलझे। विलि के अलावा इंग्लैंड टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने भी कुलदीप यादव के रनअप पर सवाल खड़े किए। खिलाड़ियों के मुताबिक छोटे रनअप लेने के बाद कुलदीप गेंद फेंकने से पहले थोड़ी देर रुक जाया करते थे, जिससे बल्लेबाज भ्रमित हो गए।
बता दें कि पहले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। लिहाजा टीम की कोशिश शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करने की होगी। ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टी-20 सीरीज में हराने वाली इंग्लैंड की टीम भारत के हाथों मिली इस हार को पचा नहीं पा रही है और टीम दूसरे मैच को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।