ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 195 रनों पर ढेर कर दिया था। इसी के चलते मेजबानों को 170 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में शानदार आगाज किया और चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 114 रन बना लिए थे। मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 56 रन की जरूरत थी, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज कैमरॉन बैनक्राफ्ट ने 82 रन की पारी खेली, जबकि डेविड वॉर्नर ने 87 रन बनाए। लेकिन मैच के बीच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कुछ ऐसा कर दिया जिस वजह से वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीत की तरफ बढ़ रहा था जिससे इंग्लैंड के खिलाड़ी पचा नहीं पा रहे थे। सभी के चेहरे पर हताशा दिखाई दे रही थी। ऐसे में जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरॉन बैनक्राफ्ट को गेंद फेंकर मार दी।
दरअसल, एंडरसन टीम की हार से इतने खफा हो गए थे कि उन्होंने अपना गुस्सा बैनक्राफ्ट पर निकाल दिया। हालांकि, बैनक्राफ्ट ने एंडरसन की इस हरकत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन उन्होंने एंडरसन की तरफ एक बार देखा जरूर। एंडरसन ने भी अपनी गलती मानते हुए हाथ से इशारा कर अपनी गलती की माफी मांग ली। दरअसल, एंडरसन काफी देर से मेहनत कर रहे थे लेकिन कोई भी विकेट नहीं मिल पा रहा था और उनके चेहरे पर विकेट ना मिलने की हताशा साफ दिख रही थी।
No worries mate. #Ashes pic.twitter.com/F5VAKeaJwu
— cricket.com.au (@CricketAus) November 26, 2017
एंडरसन ने गेंद फेंकी तो बैंक्रॉफ्ट ने उसे सीधे एंडरसन की तरफ खेला, तभी एंडरसन ने गेंद उठाकर गुस्से में बैंक्रॉफ्ट के पेट के निचले हिस्से में मार दिया। बता दें कि इससे पहले मिचेल स्टार्क ने जो रूट को एक बाउंसर मारकर उनके हेलमेट का कुछ हिस्सा तोड़ दिया था।
Pom’s would be wanting a game ban and heavy fine if it had been Starc or Cummin’s who did it.
— The Quite Man (@aussieblue70) November 26, 2017
Surely that’s a fine or suspension typical pommie bad sport
— Vic (@vic75h) November 26, 2017
He stands there and takes harder hits at bat pad. Love the no Fs given look back at Anderson
— Alex Carter (@abbacarter) November 26, 2017

