इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन ही शानदार प्रदर्शन करते हुए पकड़ बना ली। दिग्गज जेम्स एंडरसन के आखिरी टेस्ट में गट एटकिंसन ने शानदार डेब्यू किया। उन्होंने 7 विकेट झटके और वेस्टइंडीज की पहली पारी 121 रन पर सिमट गई।

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज की पारी सधी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। 11 वें ओवर में क्रेग ब्रेथवेथ 6 रन बनाकर आउट हुए। तब वेस्टइंडीज का स्कोर 34 रन था। वेस्टइंडीज के 3 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू राए।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी

डेब्यूटेंट मिकाइल लुईस ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। केवम हॉज ने 24 और एलिक अथनाजे ने 23 रन बनाए। अल्जारी जोसेफ ने 17 और गुणाकेश मोती ने नाबाद 14 रन बनाए। जेशन होल्डर, जोशुआ डिसिल्वा और शमार जोसेफ खाता भी नहीं खोल पाए। किर्क मैकेंजी ने 1 और जायडन सील्स ने 2 रन बनाए।

गस एटकिंसन ने 7 विकेट झटके

इंग्लैंड के डेब्यूटेंट गेंदबाज गस एटकिंसन ने 7 विकेट झटके। इसके अळावा जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला। एटकिंसन से पहले इंग्लैंड के 4 गेंदबाज डेब्यू टेस्ट की एक पारी में 7 विकेट ले चुके हैं। जॉन फेरिस, डॉमिनिक कॉर्क, जॉन लेवर और एलेकर बेडसर ने यह करनामा किया है।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुईस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), जेसन होल्डर, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, जायडन सील्स।