World Cup 2019, England vs South Africa Eng vs SA ODI: विश्वकप 2019 का पहला मैच इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 104 रनों से जीत लिया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन रूट और जेसन रॉय की फिफ्टी और मार्गन और स्टोक्स के कमाल के चलते इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य दिया था।

 Eng vs SA, World Cup 2019

इसके जवाब में जब साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और हाशिम अमला चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए। वहीं, डुप्लेसी और एडन भी सस्ते में निपट गए। हालांकि इसके बाद डिकॉक और दुंसे के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और दोनों ने अर्धशतक लगाया। हालांकि डिकॉक अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके आउट होते ही साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में आ गई। वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके वहीं, इन खिलाड़ियों से शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली और बेन स्टोक्स ने एक कमाल का कैच भी लगा। इसके चलते इंग्लैंड ने विश्वकप का विजयी आगाज करते हुए साउथ अफ्रीका को 104 रनों की करारी शिकस्त दी है। साउथ अफ्रीका की टीम 207 रनों पर ही सिमट गई।

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा मैच को आप शुक्रवार को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी। इस मैच को भारतीय समयनुसार दोपहर तीन बजे से देख सकते हैं।

Eng vs SA: Check Full Scorecard Score