लीड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स काफी विचित्र तरीके से आउट हुए। इससे गेंदबाज जैक लीच ही नहीं हर कोई हैरान रह गया। निकोल्स ने सीधे शॉट खेला गेंद नॉन स्ट्राइक पर खड़े डारेल मिशेल की बल्ले पर लगी और मिशेल मिड-ऑफ पर खड़े एलेक्स लीज के हाथों में चली गई।
नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े मिशेल ने बल्ला हटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नहीं हटा सके। गेंदबाज लीच को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें पता ही नहीं चला क्या हुआ। 56वें ओवर में निकोल्स को 19 रन पर आउट हुए। न्यूजीलैंड ने अपना पांचवां विकेट 123 रन पर गंवा दिया।
इस दौरान कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा, ” वह कैसे आउट हुए? नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर मिशेल ने अपने बल्ले को हटाने की कोशिश की, अंपायर ने भी बचने की कोशिश की … और मिशेल के बैट पर लगकर गेंद सीधे मिड-ऑफ पर चली गई। मुझे विश्वास नहीं हो रहा,वास्तव में नहीं हो रहा। “
क्या है एमसीसी का नियम- मैरीलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने ट्विटर पर बताया कि इसे लेकर नियम क्या कहता है। उन्होंने कहा “दुर्भाग्यपूर्ण विकेट? हां, लेकिन पूरी तरह से नियमों के अनुसार। नियम 33.2.2.3 में कहा गया है कि यदि कोई फील्डर गेंद को विकेट, अंपायर, किसी अन्य क्षेत्ररक्षक, रनर या बल्लेबाज को छूने के बाद पकड़ता है तो यह आउट होगा।
बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ही ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर ओपनर बल्लेबाज टॉम लाथम का विकेट खो दिया। इसके बाद विल यंग ने 13वें ओवर में लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। उन्होंने 20 रन बनाए।
कप्तान केन विलियमसन कोविड -19 से उबरने के बाद वापसी की, लेकिन 23 वें ओवर में ब्रॉड की गेंद पर आउट होने से पहले पहली पारी में केवल 31 रन बनाए। डेवोन कॉनवे 26 बनाकर तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन की गेंद पर आउट हुए। डेरिल मिशेल ने सीरीज में एक और अर्धशतक जमाया, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम ने पहले दिन खेल समाप्त होने के बाद 5 विकेट पर 225 रन बनाए।