KXIP vs KKR, Highlights: कोलकाता नाइटराइडर्स ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 12 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हरा प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का कप्तान दिनेश कार्तिक का फैसला सही साबित रहा। युवा गेंदबाज संदीप वॉरियर ने पहले केएल राहुल और फिर क्रिस गेल का विकेट झटक टीम को बड़ी राहत दिलाई। हालांकि, दो विकेट गिरने के बावजूद निकलोस पूरन और मयंक अग्रवाल ने पंजाब के लिए तेज गति से रन बनाने का कार्य जारी रखा। इस दौरान मैदान पर कप्तान दिनेश कार्तिक लगातार फील्डर और गेंदबाजों पर चिल्लाते नजर आए। कार्तिक को मैच के दौरान शायद ही कभी इतने गुस्से में फैंस ने देखा होगा। मैच के बाद जब कार्तिक से पूछा गया कि आखिर वह मैदान पर इतने एग्रेसिव क्यों थे? इस पर कार्तिक ने कहा, ‘मैं गेंदबाज और फील्डर के प्रदर्शन से खुश नहीं था और मेरी कोशिश उन्हें इस बात का एहसास दिलाना था।’

कार्तिक ने आगे कहा, ‘ पिछले कुछ दिन हमारे लिए मुश्किल भरा रहा, ऐसे में टीम को यह समझना बेहद जरूरी था कि यह मैच हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण था। अगर इसके लिए मुझे उन पर अपना गुस्सा भी जाहिर करना पड़ा तो मैं इसके लिए तैयार था। मुझे लोगों ने बहुत कम बार ही मैदान पर इतने गुस्से में देखा होगा। अंतिम ओवर्स में हमने काफी रन खर्च कर दिए, लेकिन इस बात के लिए सैम कर्रन की तारीफ करनी होगी। आईपीएल एक ऐसा गेम है जहां एक खिलाड़ी खेल बदल सकता है।’

बता दें कि दो विकेट जल्दी गिरने के बाद पूरण और अग्रवाल ने तीसरे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी टीम को इन झटकों से उबारा। पूरण ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाये। कुरेन जब 17 रन पर थे तब रिंकू सिंह ने उनका आसान कैच छोड़ा जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया तथा अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये। मनदीप सिंह ने 25 रन का योगदान दिया। इन पारियों की बदौलत पंजाब 183 रन बनाने में सफल रही, लेकिन उसे अंत में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।