अनुभवी क्रिकेटर देवेंद्र बुंदेला पर अपना भरोसा बरकरार रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए मध्यप्रदेश की कमान सौंपी है। 39 वर्षीय बुंदेला पिछले कई वर्षों से इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की अगुवाई कर रहे हैं। मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने रविवार (25 सितंबर) को बताया कि रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की टीम छह से नौ अक्तूबर के बीच हैदराबाद में होने वाले मैच में उत्तरप्रदेश से भिड़ेगी और इस प्रतिष्ठित घरेलू स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश का दूसरा मुकाबला पंजाब से होगा। यह मैच 13 से 16 अक्तूबर के बीच हरियाणा के लाहली में खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए मध्यप्रदेश की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : देवेंद्र बुंदेला (कप्तान), नमन ओझा (उप कप्तान), मुकुल राघव, आदित्य श्रीवास्तव, रजत पाटीदार, हरप्रीत सिंह, रमीज खान, शुभम शर्मा, अंकित दाणे, अंकित शर्मा, मिहिर हिरवानी, ईश्वर पांडे, गौरव यादव, अश्विन दास, चंद्रकांत सकुरे और सारांश जैन।