English T20 Blast 2019 Derbyshire vs Essex, 2nd Semi-Final Live Cricket Score Streaming Online: टी-20 ब्लास्ट में डर्बीशायर और एसेक्स के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। डर्बीशायर की टीम 34 रन से मैच हारकर टी-20 ब्लास्ट से बाहर हो गई है। डर्बीशायर के खिलाफ एसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बना लिए थे। एसेक्स को जीत के लिए 161 रन बनाने थे, लेकिन वह 126 रनों पर ऑल आउट हो गई। एसेक्स के कप्तान साइमन हैमर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
एसेक्स को टॉम वेस्टली और कैमरून डेलपोर्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने 78 रनों की साझेदारी की। डेलपोर्ट ने महज 31 गेंदों में 55 रन बनाने का काम किया। वहीं टॉम वेस्टली ने 34 गेंदों में 39 रन बनाकर डेलपोर्ट का बखूबी साथ दिया।
टी-20 ब्लास्ट मैचों का लाइव प्रसारण भारत में नहीं किया जा रहा है। Derbyshire vs Essex मैच को आप टीम के ऑफिश्यली Youtube channels पर देख सकते हैं।


डर्बीशायर के खिलाफ एसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं। एसेक्स को जीत के लिए 161 रन बनाने होंगे।
रवि बोपारा और एडम वेदर के बीच एक छोटी सी साझेदारी पनप रही है। इससे पहले टॉम वेस्टली 34 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए।
एसेक्स को टॉम वेस्टली और कैमरून डेलपोर्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ही बल्लेबाजों ने 78 रनों की साझेदारी की। डेलपोर्ट ने महज 31 गेंदों में 55 रन बनाने का काम किया। जबकि रयान टेन डेशेट पूरी तरह से फ्लॉप रहे।
कैमरून डेलपोर्ट ने चौके के साथ एसेक्स का आगाज किया। एसेक्स के सलामी बल्लेबाज शुरुआती कुछ ओवर को संभलकर खेलना चाहेंगे।
एसेक्स के कप्तान साइमन हैमर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एसेक्स की कोशिश डर्बीशायर के खिलाफ बड़ा स्कोर करने की होगी।
T20 Blast का रोमांच अपने चरम पर है। T20 Blast का दूसरा सेमीफाइनल आज डर्बीशायर और एसेक्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में टॉस अहम रोल अदा कर सकता है।