Delhi vs Saurashtra, DD vs SAUR Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाना है। यह मैच सूरत के सीबी पटेल स्टेडियम में सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। ग्रुप ई में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें जीत दर्ज करने पर होगी। इस ग्रुप में दिल्ली की टीम टॉप पर मौजूद है और वह इस बढ़त को कायम रखना चाहेगी। वहीं सौराष्ट्र की टीम तीसरे नंबर पर स्थित है।
दिल्ली की ओर से ध्रुव शौरे लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ध्रुव शौरे बल्ले से लगातार रनों की बरसात कर रहे हैं तो वहीं पवन नेगी गेंद से धमाल मचा रहे हैं। नेगी पिछले 9 मुकाबलों में 6.41 के इकनॉमी से रन खर्च कर 10 विकेट झटका है। सूरत की मौसम की बात करें तो दिन भर धूप खिली रहेगी और पूरे मैच होने के आसार है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 148 रहा है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली– अनुज रावत, हितेन दलाल, ध्रुव शौरी (कप्तान), नितीश राणा, हिम्मत सिंह, ललित यादव, पवन नेगी, कुंवर बिधूड़ी, सुबोथ भाटी, करण डागर, प्रंसग विजयराण।
सौराष्ट्र– हरविक देसाई (विकेटकीपर), किशन परमार, समर्थ व्यास, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, चेतन सकारिया, चिराग जानी, जयदेव उनादकट (कप्तान), धर्मेंद्रसिंह जडेजा, पार्थ चौहान, वंदित जीवराजानी।
