अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे धनंजय डिसिल्वा के पहले टेस्ट शतक और उप कप्तान दिनेश चंदीमल के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने बेहद खराब से शुरूआत उबरकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन आज यहां पांच विकेट पर 214 रन बनाये।

श्रीलंका ने सुबह खिली धूप होने के कारण टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसने 26 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क  47 रन देकर तीन विकेट और स्पिनर नाथन लियोन  72 रन देकर दो विकेट  ने उसके शीर्ष क्रम को झकझोरने में समय नहीं लगाया।

लेकिन इसके बाद डिसिल्वा 116 और चंदीमल  64 ने दिन के बाकी बचे 73.4 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इन दोनों ने अब तक छठे विकेट के लिये 188 रन की साझेदारी कर ली है जो श्रीलंका की तरफ से आस्ट्रेलिया के खिलाफ नया रिकार्ड है। इससे पहले का रिकार्ड माहेला जयवर्धने और एंजेलो मैथ्यूज के नाम पर था जिन्होंने 2011 में गाले में 142 रन जोड़े थे।

इन दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी तरह से पांव जमाने के बाद हमलावर तेवर अपनाये। डिसिल्वा ने अब तक 240 गेंदों पर 16 चौके लगाये हैं जबकि चंदीमल की 204 गेंद की पारी में चार चौके शामिल हैं। इससे पहले स्टार्क ने कौशल सिल्वा शून्य को आउट करके शीर्ष क्रम लड़खड़ाने की शुरूआत की जबकि लियोन ने कुसाल परेरा 16  को पहली स्लिप में कैच कराने के बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज एक  का कीमती विकेट भी लिया। स्टार्क ने दिमुथ करूणारत्ने सात की गिल्लियां बिखेरने के बाद कुसाल मेंडिस को भी आउट किया। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मेंडिस के रूप में पारी का तीसरा कैच लिया।