गुटबाजी का शिकार रहे दिल्ली व जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में 10,000 कम्पलीमेंट्री पास के बंटवारे को लेकर बुधवार को तनाव और तीखी बहसबाजी हुई। आइपीएल मैचों के लिए नई उप समितियों के गठित के बाद डीडीसीए में तीनों गुटों-सीके खना गुट, स्नेह बंसल गुट और सत्तारू ढ़ चेतन चौहान गुट के सदस्यों को उप समितियों में जगह मिली है।

समस्या शाम को तब शुरू हुई जबकि बंसल गुट के अधिकारी अपने पास हासिल करने के लिए आए और उन्होंने चौहान के कमरे के बाहर तीखी बहसबाजी की। बंसल गुट के एक अधिकारी ने कहा कि चेतन चौहान ने खुद 10,000 पास की मांग की थी जिनमें से वे हमें केवल 2000 पास दे रहे थे। चौहान से जब पूछा गया तो उन्होंने इन आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल समिति के निर्देशों के अनुसार कार्यकारी समिति के सदस्यों के बीच टिकटों का समान वितरण किया गया।