क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने श्रीलंका में हाल में एक साक्षात्कार के दौरान आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन की टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। रिचर्डसन के हवाले से हाल में कहा गया था कि दक्षिण अफ्रीका बड़े देशों को टक्कर देने में नाकाम रहा है। लोर्गट ने कहा, ‘अगर उसने ऐसा कहा है तो उसका बयान हमारे लिए स्तब्ध करने वाला है। ऐसा व्यक्ति जो 2014 के प्रस्तावों में पक्ष था उसका इस तरह का सीएसए के प्रति बयान हमारी नजर में बेवकूफाना और हमारे प्रति अपमानजनक है।’ उन्होंने कहा, ‘सीएसए बोर्ड को शुरुआत से ही पता था कि वास्तविक प्रस्ताव खेल की वैश्विक प्रगति के लिए कितना नुकसानदेय है और उसने श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ मिलकर इसका कड़ा विरोध किया था।’

लोर्गट ने कहा, ‘सीएसए ने आईसीसी बोर्ड को काफी लिखित प्रस्ताव भी दिए जिसके कारण कई शुरुआती प्रस्तावों में संशोधन किया गया। यही कारण है कि हम मौजूदा स्थिति में हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सीएसए बोर्ड ने हमेशा उसके लिए कदम उठाए हैं जो उसे खेल के लिए सही लगा है।’ उन्होंने कहा कि सीएसए अध्यक्ष आईसीसी चेयरमैन के साथ औपचारिक तौर पर यह मुद्दा उठाएंगे।