दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी के दमदार भाषण की देश में काफी तारीफ हो रही है। ना सिर्फ राजनीतिक बल्कि फिल्मों और खेल से जुड़ी शख्सियतें भी विश्व मंच पर भारत की बदलती सकारात्मक छवि का क्रेडिट पीएम मोदी को दे रहे हैं। टीम इंडिया के क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की है। रोहित शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने प्रभावी भाषण दिया है, उन्होंने अहम वैश्विक मुद्दों पर अपनी राय दी है। रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, ‘हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बेहद प्रभावी भाषण दिया गया, उन्होंने अपने भाषण में अहम वैश्विक मुद्दों पर अपनी राय दी, जब उनकी जैसी शख्सियत का नेता बोलता है, दुनिया सचमुच में सुनती है।’ अभिनेता शाहरुख खान भी पीएम मोदी के भाषण से गदगद दिखे। दावोस में ही मौजूद शाहरुख खान ने कहा कि वे पीएम के भाषण के कायल हो गये हैं। शाहरुख बोले, ‘पीएम मोदी ने कहा कि हम यहां अपने लोगों का डंका बजाने आए हैं, उन्होंने कहा कि ग्लोबलाइजेशन अपनी चमक खोता जा रहा है और केवल भारत ही एक मात्र ऐसी जगह बाकी है जो इसकी चमक को वापस ला सकता है।’
An incredible speech by our Prime Minister @narendramodi ji .. Covered such important and pertinent global issues. When a leader of such a stature speaks, the world truly listens. #PMinDavos
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 23, 2018
बता दें कि पीएम मोदी ने विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सम्मेलन में उदघाटन भाषण दिया और दुनिया के सामने वसुधैव कुंटुब कंब के भारत के दर्शन को रखा। पीएम मोदी ने चमक खोते ग्लोबलाइजेशन के खतरों से दुनिया को आगाह कराया। पीएम मोदी ने कहा, ‘दुनिया के सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन मुझे लगता है कि तीन मुख्य चुनौतियां हैं, जो वैश्विक समुदाय के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद हर सरकार की चिंता है। आतंकवाद तब और भयावह हो जाता है, जब हम अच्छे और बुरे आतंकवाद के बीच कृत्रिम अंतर करते हैं।’ मोदी ने कहा कि कई समाज और देश आत्मकेंद्रित होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह वैश्वीकरण प्रतीत होता है, लेकिन यह ठीक उसका उल्टा है। आज हर कोई इंटर कनेक्टेड दुनिया के बारे में बात करता है, लेकिन ऐसा लगता है कि वैश्वीकरण लुप्त होता जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि प्रगति और विकास को वास्तव में तभी विकास कहा जा सकता है जब हर कोई इसमें हिस्सा ले सकता हो।’

