Cricket World Cup 2019 (क्रिकेट विश्व कप 2019), England vs South Africa: विश्वकप 2019 का पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड की टीम जब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी तो यह उसकी पिछले चार वर्षों की योजनाओं की भी परीक्षा होगी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए 2015 विश्व कप में टीम का पहले दौर में बाहर होना इंग्लैंड के लिए इतना शर्मनाक रहा कि इसने उन्हें सफेद गेंद के खेल के प्रति उनके रवैये के बारे में सोचने पर बाध्य कर दिया। इसके बाद से बदलाव इतना शानदार रहा कि इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम ने वनडे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष में जगह बनाई और दो बार उसने वनडे में सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया।

इंग्लैंड ने सुधार के क्रम में सबसे ज्यादा ध्यान बल्लेबाजी पर दिया है जिससे शीर्ष सात में उसके पास जेसन राय, जानी बेयरस्टो, जो रूट और मोर्गन तथा जोस बटलर के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं जो पलक झपकते ही एक पारी का रूख बदल सकते हैं। वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में काफी निराशा झेली है लेकिन चार बार सेमीफाइनल में हारने के बाद अब वे इस बार सतर्क होकर मैदान में उतरेंगें। फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम में संन्यास ले चुके स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स मौजूद नहीं है लेकिन शीर्ष क्रम में उनके पास क्विंटन डी कॉक जैसा प्रतिभाशाली धुरंधर मौजूद है।

प्लेइंग इलेवन –

इंग्लैंड – इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद।

दक्षिण अफ्रीका – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, एंडी फेहलुकवे, डायोन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर।

Live Blog

14:53 (IST)30 May 2019
टॉस

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

14:19 (IST)30 May 2019
इंग्लैंड के बल्लेबाज फॉर्म में

इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन, फॉर्म में चल रहे जोस बटलर और आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स तथा मोइन अली मध्य और निचले क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए विख्यात हैं।

13:57 (IST)30 May 2019
प्रोटियाज खेमे में हो सकते हैं ये चेहरे

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलुकवेओ, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।

13:27 (IST)30 May 2019
काफी निराशा झेली है अफ्रीका ने

दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में काफी निराशा झेली है लेकिन चार बार सेमीफाइनल में हारने के बाद अब वे इस बार सतर्क होकर मैदान में उतरेंगें।

13:10 (IST)30 May 2019
मजबूत बल्लेबाजी क्रम

इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है। उनके पास जेसन राय, जानी बेयरस्टो, जो रूट और मोर्गन तथा जोस बटलर के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं जो पलक झपकते ही एक पारी का रूख बदल सकते हैं।

12:46 (IST)30 May 2019
रबाडा पीठ की चोट से परेशान

डेल स्टेन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कागिसो रबाडा भी फिट नहीं हैं। रबाडा पीठ की चोट से परेशान हैं।

12:17 (IST)30 May 2019
डी कॉक अच्छी फॉर्म में

कप्तान फाफ डु प्लेसिस की दक्षिण अफ्रीकी टीम में संन्यास ले चुके स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स मौजूद नहीं है लेकिन शीर्ष क्रम में उनके पास क्विंटन डी कॉक जैसा प्रतिभाशाली धुरंधर मौजूद है।

11:56 (IST)30 May 2019
डेल स्टेन चोट के चलते बाहर

डेल स्टेन का नहीं खेलना दक्षिण अफ्रीका के लिए चिंता का विषय है। स्टेन को आईपीएल के दौरान कंधे में चोट लगी थी। इस लिए वे इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे।