भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आराम फरमा रहे हैं। विराट कोहली ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को देख फैंस कोहली पर अलग-अलग तरह के मीम्स बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरह के मीम्स शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। विराट कोहली ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जब तक हम भीतर देखते हैं, हमें कुछ भी बाहर तलाश करने की आवश्यकता नहीं है।’ इस ट्विट के बाद ट्विटर पर ट्रैफिक नियम से जुड़े मीम्स की बाढ़ आ गई। बता दें कि नए नियम लागू होने के बाद से ट्रैफिक पुलिस ने अब तक कई वाहनों पर 50 हजार से अधिक रुपये का चालान काट दिया है। इन नियमों को लेकर मजे लेने के मामले में फैंस भी पीछे नहीं है। ऐसे में भारतीय कप्तान के बिना कपड़ों वाली तस्वीर पर भी कई यूजर्स ने चालान से जोड़ दिया।

एक यूजर्स ने कोहली से पूछा, ‘Sir लगता है आपका भी TRAFFIC का चालान कट गया …..’ वहीं एक फैंस ने लिखा, ‘बैकग्राउंड देख कर लग रहा है कि आप किसी ट्रैफिक सिग्नल पर बैठे हो।’ वहीं कुछ फैंस विराट कोहली की इस तस्वीर को अनुष्का शर्मा की तस्वीर के साथ जोड़ दोनों का मजाक बना रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर की हालत चालान देने के बाद ऐसी हो गई।

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में 15 सितंबर से टी20 सीरीज का आगाज होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद दो अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। इसी के अंतर्गत पूर्व ऑल राउंडर लांस क्लूजनर को टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है।