इंग्लैंड में 1-18 जून के बीच चैंपियंस ट्रॉफी-2017 खेली जाएगी। पूर्व चैंपियन इंडिया पूल-बी में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ है। इस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अपनी-अपनी टीम को लेकर घोषणा कर दी है। बात अगर भारत की करें तो माना जा रहा है कि आज टीम की घोषणा की जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोस हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, मोएजिज हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जाम्पा।
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कैस, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, मुसद्दिक हुसैन, मेहदी हसन, सुनजामुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, शफीउल इस्लाम।
दक्षिण अफ्रीका : एबी डीविलियर्स(कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), जेपी डुमिनि, फाफ डू प्लेसिस, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, वेन पार्नेल, एंडील फेहलुकवायो, कगिसो रबाड़ा, इमरान ताहीर, ड्वेन प्रिस्टोरियस, केशव महाराज, फरहान बेहरदीन, मोर्ने मोर्केल।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), कोरे एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नाइल ब्रूम, कोलिन डिग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लेथम, मिचेल मैक्कलेनघन, एडम मिल्न, जिम्मी नीशेम, जीतन पटेल, ल्यूक रॉन्ची, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर।
श्रीलंका : एंजलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, चमारा कपुगेदरा, असेला गुनारत्ने, दिनेश चांडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंग लकमल, नुवान कुलशेखरा, नुवान प्रदीप, थिसारा परेरा, लक्षण संदकन, सिकुगे प्रसन्ना।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो, जैक बाल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
सूत्रों के मुताबिक भारत के लिए आशीष नेहरा 6 साल बाद वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं। भारत के लिए पिछले कुछ सालों से वनडे में सफल रहे गेंदबाज मोहम्मद शमी भी उनके साथ इस लाइन में खड़े हुए हैं। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा की टीम में वापस हुई है। वह लंबे समय से चोटिल रहने के चलते अनफिट थे। उन्होंने नवंबर 2015 में अपना पिछला एकदिवसीय मैच खला था। वहीं हरफनमौला खिलाड़ी मोएजिज हेनरिक्स और तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन चैम्पियंस ट्राफी की तैयारियों के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। हेनरिक्स को उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकाम्ब, जॉर्ज बेली और कैमरन व्हाइट से अधिक तरजीह मिली। यही नहीं, जेम्स फॉल्कनर को भी इस टीम में जगह नहीं मिली। इससे जाहिर है कि चयनकर्ताओं ने हेनरिक्स को फॉल्कनर से भी अधिक तरजीह दी है।
