बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मंगलवार को ढाका डायनामाइट्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच टूर्नामेंट का 26वां मैच खेला गया। इस मैच को कोमिला विक्टोरियंस ने 7 रन से अपने नाम किया। हालांकि, मैच के दौरान एक वाक्या ऐसा देखने को भी मिला जब गलत फैसले से नाराज गेंदबाज मैदान पर कुछ देर के लिए अंपायार से ही जा भिड़ा। दरअसल, विक्टोरियंस के गेंदबाज महेदी हसन की एक गेंद बल्लेबाज दरविश रसूली के बल्ले से लगकर पीछे की तरफ गई, जिसे अंपायर ने वाइड गेंद घोषित कर दी। हसन ने अंपायर के इस फैसले पर आपत्ति जताई और काफी समय तक इसका विरोध किया। अंपायर और हसन के बीच बढ़ते बहस को देख विकेटकीपर अनामुल हक ने हसन को समझाने का काम किया। वहीं इस दौरान अंपायर रणमोर मार्टिनेज अपने फैसले पर अटल नजर आए। हालांकि, विक्टोरियंस को अंपायर के इस फैसले का कुछ खास नुकसान नहीं हुआ और टीम ने 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
ढाका डायनामाइट्स के कप्तान शाकिब अल हसन ने इस मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विक्टोरियंस की ओर से तमीम इकबाल ने टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम किया। इकबाल ने 29 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। इकबाल के अलावा शमसुर रहमान ने टीम के लिए 35 गेंदों में उपयोगी 48 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत विक्टोरियंस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाने में कामयाब रही।
— Mushfiqur Fan (@NaaginDance) January 22, 2019
154 रनों का पीछा करने उतरी ढाका डायनामाइट्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने चार अहम विकेट 50 के स्कोर पर ही खो दिए। 24 गेंदों में 46 रन बनाने वाले आंद्रे रसेल ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो भी थिसारा परेरा की गेंद पर मेहदी हसन को अपना कैच थमा बैठे। ढाका की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई और टीम को सात रनों से हार का सामना करना पड़ा।
