इस साल आईपीएल में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे। नीलामी के दूसरे दिन अंतिम समय में किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल को 2 करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिस गेल की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में क्रिस गेल पंजाबी अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में क्रिस गेल पगड़ी में काफी जच रहे हैं। नीलामी के दौरान तो ऐसा लग रहा था कि इस साल आईपीएल क्रिस गेल के बगैर ही खेला जाएगा। पहले दो दिन क्रिस गेल के अनसोल्ड जाने के बाद उनके फैंस भी निराश हो गए थे, लेकिन अंतिम समय में उन्हें बेस प्राइज पर पंजाब द्वारा खरीद लिया गया। पंजाब की टीम ने गेल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”पंजाब आने के लिए क्रिस गेल तो बहुत पहले से ही तैयार बैठे हैं”।

गेल की इस तस्वीर पर फैंस ने भी जमकर कमेंट किए। कुछ फैंस ने गेल को नया पंजाबी नाम दिया तो वहीं कुछ ने उनसे पंजाब की तरफ से भी धमाकेदार बल्लेबाजी करने की गुजारिश की। क्रिस गेल आईपीएल ही नहीं टी-20 क्रिकेट के भी सबसे बड़े एंटरटेनर माने जाते हैं। वेस्टइंडीज के साथ-साथ पूरी दुनिया में क्रिस गेल की फैन फॉलोइंग मौजूद है। कुछ क्रिकेट फैंस तो बस उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम आते हैं।
क्रिस गेल अगर इस साल अनसोल्ड रह जाते तो जरूर आईपीएल का रोमांच पहले के मुकाबले में फीका पड़ जाता। क्रिकेट फैंस भी उन्हें आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहते हैं। क्रिस गेल ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए कई दमदार पारियां खेली हैं। ऐसे में पंजाब के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि गेल इस साल पंजाब की तरफ से भी कुछ यादगार पारी खेलें।

