Melbourne Renegades vs Melbourne Stars Final BBL 2018-19: बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले में रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के हाथों मेलबर्न स्टार्स को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 146 रनों का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स एक समय जीत के काफी करीब नजर आ रही थी, लेकिन 19 रनों के भीतर 7 विकेट खोने के बाद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। दरअसल, 146 रनों का पीछा करने उतरी स्टार्स को मार्कस स्टोइनिस और बेन डंक ने मजबूत शुरुआत दिलाने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम के लिए शुरुआती 93 रनों की साझेदारी की। मार्कस स्टोइनिस को कैमरन बॉयस ने 39 के स्कोर पर बोल्ड कर इनकी साझेदारी को तोड़ने का काम किया। स्टोइनिस के आउट होने के बाद स्टार्स को जीत के लिए 42 गेंदों में 52 रनों की जरूरत थी, ऐसा लग रहा था कि यह मैच स्टार्स आसानी से अपने नाम कर लेगी। स्टोइनिस के बाद बल्लेबाजी करने आए पीटर हैंड्सकॉम्ब अपना खाता भी नहीं खोल पाए और क्रिस ट्रेमैन की गेंद पर डैनियल क्रिश्चियन को अपना कैच थमा बैठे।

इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। निक मैडिन्सन, ड्वेन ब्रावो और सेब गॉट का विकेट भी जल्द ही गिर गया और टीम जीत से दूर होती चली गई। हालांकि, अंत के ओवरों में एडम जम्पा ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की। उन्होंने एक ही ओवर में एक छक्का और चौका जड़ टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने का काम किया, लेकिन केवल 17 रन ही बना सके।

इसके साथ ही रेनेगेड्स के दिए 146 रनों के आसान लग रहे लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार्स टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी।मेलबर्न रेनेगेड्स ने 13 रनों से मैच जीतने के साथ ही पहला बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम किया। एरोन फिंच की कप्तानी में टीम के गेंदबाजों ने आखिरी के दस ओवर में यादगार प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम किया।