Bangladesh Premier League 2019-20, Chattogram Challengers vs Khulna Tigers Eng vs Ban Playing 11 Today Match, Squad, Players List LIVE Updates: बुधवार (11 दिसंबर) से बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। इस सीजन का चौथा मुकाबला गुरुवार को खुलना टाइगर्स बनाम चैटोग्राम चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में खुद को बेहतर स्थिति में पहुंचाने की होगी। बीपीएल के इस सीजन को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कुछ नए नियम बनाए हैं। सभी टीमों को इस नियम का पालना करना होगा। शुरुआती दो मैचों के दौरान पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित रही है। ऐसे में आज के मुकाबले में भी बल्लेबाज अपना जौहर दिखा सकते हैं।
खुलना टाइगर्स और चैटोग्राम चैलेंजर्स के बीच होने वाले इस मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना न के बराबर है, ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने का मौका मिलेगा। ढाका में खेले जाने वाले इस पिच पर एवरेज स्कोर 163 का रहा है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद कर सकती है। मुशफिकुर रहीम की कप्तानी में खुलना टाइगर्स चैटोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
चैटोग्राम चैलेंजर्स: अविश्का फर्नांडो, जुनैद सिद्दीक, नासिर हुसैन, इमरुल कायेस, रयान बर्ल, चाडविक वाल्टन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मुक्तर अली, रयाद एमिट (कप्तान), रूबेल हुसैन, नसुम अहमद।
खुलना टाइगर्स: मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद इस्लाम बिप्लब, रहमानुल्लाह गुरबज़ (विकेटकीपर), शम्सुर रहमान, मुशफिकुर रहीम (कप्तान), नजमुल हुसैन शन्नो, नजीबुल्लाह ज़द्रान / रॉबिन फ्राइलिनक, मेहदी हसन मिराज, अमीनुल इस्लाम बिप्लब, शफीउल इस्लाम, मोहम्मद इस्लाम।