आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 अब अपने आखिरी दौर में है। बुधवार (14 जून) को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है, जबकि दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों मैचों की विजेता टीमें 18 जून को खिताब के लिए भिड़ेंगी। केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने का इंतजाम किया है। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में मंत्रालय की ओर से मेगा एलईडी स्क्रीन लगाकर सेमीफाइनल और फाइनल देखने की व्यवस्था है। बुधवार को खेल व युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने इस स्क्रीन का उद्घाटन किया। इस स्क्रीन पर मैच देखने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस पूरी कवायद का खर्च मंत्रालय वहन करेगा। विज्ञापन के अनुसार, यहां पर चाट पकौड़ी और पुरानी दिल्ली के कई व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा, हालांकि इसका खर्च कौन उठाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। विजय गोयल का कहना है कि ‘खेल मंत्रालय ने कई पहल की हैं। उनमें से एक है स्टेडियम का भरपूर इस्तेमाल करना। स्टेडियम में चौबीसों घंटे चहल-पहल होनी चाहिए। इसलिए हमने यह एक प्रयोग किया है सेमीफाइनल और फाइनल में स्क्रीन लगाकर कि लोग घूमने आएं तो मैच देखें। चाहे वो कोई भी स्पोर्ट्स हो। अब इसे हम परमानेंट करेंगे। लोग यहां आए, मैच देखें, चाट-पकौड़ी का लुत्फ उठाएं और स्टेडियम्स को देखें। इससे उन्हें जानकारी भी मिलेगी कि कौन-कौन सी सुविधाएं यहां पर हैं।”
केंद्रीय खेल मंत्री @VijayGoelBJP नई दिल्ली में चैम्पियंस ट्रॉफी मैच को सार्वजनिक देखने के लिए लगाई बड़ी एलईडी स्क्रीन का उद्घाटन करते हुए pic.twitter.com/G4jDMDgXyu
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) June 14, 2017
Inaugurated Mega LED Screen at Dhyanchand Stadium (India Gate) for free public viewing of #CT17 S/Fs & Final, do join with your friends! pic.twitter.com/is7PobcsjD
— Vijay Goel (मोदी का परिवार) (@VijayGoelBJP) June 14, 2017
Loud cheer! Every boundary, six will be cheered. Do join in large numbers tomorrow too as #India takes on #Bangladesh in the 2nd S/F #CT17 pic.twitter.com/HHyKryD1l9
— Vijay Goel (मोदी का परिवार) (@VijayGoelBJP) June 14, 2017
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हो रहा सेमीफाइनल देखने भारी भीड़ उमड़ी। विजय गोयल ने कई वीडियो शेयर किए हैं जिनमें बड़ी स्क्रीन पर मैच देख रहे दर्शक चीयर करते दिख रहे हैं। कई यूजर्स ने भी गोयल की इस पहल की सराहना करते हुए अन्य खेलों के लिए भी इसी तरह की पहल करने को कहा।
Sir pls encourage n take such initiatives 4 other sports 2…dat wud b great
— Sunshine Girl (Modi Ka Parivar) (@DurgaMenon) June 14, 2017
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को मेजबान इंग्लैंड को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। सोफिया गरडस मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की सटीक लाइन लैंथ के चलते इंग्लैंड 49.5 ओवरों में 211 रनों पर ही सिमट गई। मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक कर क्लिक करें।
LIVE इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, क्रिकेट स्कोर, चैंपियंस ट्रॉफी 2017

