चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के मैच में एक दुर्लभ वाकया देखने को मिला। रन लेने के चक्कर में अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों में कुछ ऐसा भ्रम हुआ कि उनमें से एक को रन आउट होना पड़ा। मामला 30 ओवर का है। प्रोटियाज टीम तब चार विकेट के नुकसान पर 145 रन बना चुकी थी। क्रीज पर फाफ डु प्लेसिस और डेविड मिलर थे। डुप्लेसिस स्ट्राइकर एंड पर थे। जबकि मिलर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे। रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। डुप्लेसिस ने गेंद खेली। इधर, नॉन स्ट्राइक एंड से रन चुराने के लिए मिलर उनकी ओर भागे। दोनों प्रोटियाज बल्लेबाजों में भ्रम हुआ और गलतफहमी में वे दोनों एक ही तरफ दौड़ पड़े। मौका पाकर टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह ने कोहली को गेंद पास की, जिसके बाद उन्होंने रन आउट किया। दोनों प्रोटियाज बल्लेबाजों में फाफ क्रीज के भीतर बल्ला रखने में सफल रहे, लिहाजा वह रन आउट होने से बच गए। जबकि मिलर को महज एक रन पर विकेट से हाथ धोना पड़ा और वह पवेलियन लौट गए।

वीडियो देखने के लिए ट्वीट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें

नॉकआउट मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहती हैं। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने क्विंटन डी-कॉक और हाशिम अमला की सलामी जोड़ी के साथ धीमी मगर अच्‍छी शुरुआत की। हमला 54 गेंदों में 35 रन बनाकर चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। इसके बाद विकेटों की झड़ी सी लग गई। खबर लिखे जाने तक टीम ने 37 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 167 रन बना लिए थे।