India Vs South Africa: भरता और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से करारी शिकस्त दी। इस दमदार जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत ने पहले दो टेस्ट मैचों में भी बेहतरीन जीत दर्ज की थी। इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका की तीखी आलोचना हो रही है। टीम के निराशाजनक से पूर्व खिलाड़ी बेहद नाराज़ हैं और उन्होंने टीम को ‘हेडलेस चिकन’ करार दिया है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पीटर कर्स्टन और ब्रायन मैकमिलन टीम के इस प्रदर्शन से खुश नहीं है। मैच के बाद कर्स्टन का कहना है कि वह अपनी टीम के इस प्रदर्शन से बिल्कुल हैरान नहीं हैं। वहीं, मैकमिलन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को ‘हेडलेस चिकन’ करार दिया। मैकमिलन ने कहा कि हम काफी नीचे आ गए हैं। हम हेडलेस चिकन (बिना सिर वाले मुर्गे) की तरह हर जगह भाग रहे रहे हैं। कोई दिशा नहीं है और कोई नेतृत्व नहीं है। एक अफवाह यह भी है कि कप्तान (फाफ डू प्लेसिस) को बदला जा सकता है, नए कप्तान युवा तेम्बा बवुमा हो सकते हैं।’
वहीं कर्स्टन ने कहा कि वह टीम के इस प्रदर्शन से नाराज़ हैं लेकिन हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने जिस तरह से विश्वकप मेन प्रदर्शन किया था उसके बाद भारत को भारत में आकर करना आसान नहीं होता। कर्स्टन ने आगे कहा कि एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला जैसे बड़े खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बात टीम के पास अनुभव की कमी है। उन्होंने कोल्पाक डील को भी जमकर कोसा। कर्स्टन ने कहा कि कोल्पाक डील हमारे खिलाड़ियों को पेशेवर बनने और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट छोड़ने की अनुमति देती है। जिस से टीम बुरी तरह प्रभावित हो गई है।
बता दें कोल्पाक डील के चलते दक्षिण अफ्रीका के बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम छोड़ इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए हैं। जिससे टीम में अनुभवी और अच्छे खिलाड़ियों कि कमी हो रही है। मैकमिलन ने कहा, ‘हमारे कई गुणवत्ता वाले खिलाड़ी इंग्लैंड, अन्य यूरोपीय देशों, न्यूजीलैंड और आकर्षक टी20 लीग में खेलने के लिए पलायन कर चुके हैं।’