ढाका डायनामाइट्स और रंगपुर राइडर्स के बीच खेले गए दिन के पहले मैच में ढाका डायनामाइट्स ने रंगपुर राइडर्स को 44 रनों से हरा दिया है। ढाका डायनामाइट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नरेन महज रन बनातकर आउट हो गए। टीम ने 20 ओवर के बाद 7 विकेट पर 137 रन बनाए। जिसके बाद रंगपुर राइडर्स की टीम 20 ओवर में महज 94 रन ही बना पाई। रंगपुर राइडर्स की तरफ से  जॉनसन चार्ल्स और रवि बोपार ही 20 से ऊपर का स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की। वहीं ढाका डायनामाइट्स की तरफ से शाकिब अल हसन और सुनील नरेन ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

शाकिब अल हसन ने जहां दो विकेट अपने नाम किए तो वहीं सुनील नरेन के हिस्से में एक विकेट आया। बल्लेबाजी में भी कप्तान शाकिब ने टीम की तरफ से सबसे अधिक 47 रनों का योगदान दिया।

BPL T20 Dhaka Dynamites vs Rangpur Riders Highlights Score:

-ढाका डायनामाइट्स और रंगपुर राइडर्स के बीच खेले गए दिन के पहले मैच में ढाका डायनामाइट्स ने रंगपुर राइडर्स को 44 रनों से हरा दिया है

– रंगपुर राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब। जॉनसन चार्ल्स को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पाया। चार्ल्स ने 26 रन बनाए। 10 ओवर के बाद रंगपुर राइडर्स का स्कोर 5  विकेट खोकर 42 रन है।

– ढाका डायनामाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बना लिए हैं। रंगपुर राइडर्स अब इस मैच को आसानी से जीतना चाहेगी। 

-टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नरेन केआउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज भी उनके पीछे-पीछे पवेलियन की तरफ चल दिए। महज 47 रन पर ही ढाका ने अपने चार विकेट गवां दिए हैं। 9 ओवर के बाद स्कोर – 47/4

-ढाका डायनामाइट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नरेन महज रन बनातकर आउट हो गए। 6 ओवर के बाद स्कोर – 29/2