भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर गुरुवार (8 अगस्त) को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में वर्षा के कारण टॉस भी नहीं हो सका। मैदान पर दिनभर कवर्स मौजूद रहे और लगातार हल्की बारिश हुई। बादल छाए रहे, जिसके कारण रोशनी कम रही। बता दें कि एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से मात दी थी। इस मैच में भारत की कोशिश जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की है।
इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने बुधवार को ही बता दिया था कि इस मैच में 20 साल के ओली पोप पदार्पण करेंगे। हालांकि बारिश के चलते अंतिम एकदाश का ऐलान नहीं किया जा सका।

Highlights
सुबह से लगातार बारिश होने के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो सका और बिना गेंद फेंके दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की गई।
लंदन में लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दो सेशन का खेल नहीं हो पाया। अबतक मैच का टॉस भी नहीं हो सका है। तीसरे सेशन के लिए अंपायार मैदान पर मौजूद हैं, लेकिन हल्की-बल्की बूंदाबादी अभी भी चालू है।
लगभग चार घंटे का समय बर्बाद हो चुका है और मैच होने की अभी भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। अगर एक-दो घंटे तक और मैच शुरू नहीं होता तो आज के दिन के खेल को रद्द किया जा सकता है।
इस सप्ताहांत और सोमवार को भी बारिश की भविष्यवाणी की गई जिसके कारण मैच के दौरान बारिश के कारण नियमित ब्रेक देखने को मिल सकते हैं। इंग्लैंड ने बुधवार को अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी और 20 साल के ओलिवर पोप को पदार्पण का मौका दिया।
मैच अधिकारियों ने निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही लंच ब्रेक लेने का फैसला किया। मौसम की भविष्यवाणी में चाय के आसपास स्थिति में बदलाव की उम्मीद जताई गई है। लार्ड्स में ड्रेनेज की व्यवस्था शानदार है और परिस्थितियों में सुधार के साथ ही खेल शुरू हो सकता है।
इंग्लैंड के समयनुसार तीन बजे अंपायर पिच का मुआयना करेंगे। फिलहाल, लॉर्ड्स में रुक-रुक कर बारिश लगातार हो रही है। बारिश की वजह से मैच देखने आए दर्शकों की संख्या भी कम हो रही है।
एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से मात दी थी। इस मैच में भारत की कोशिश जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी करने की होगी। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने बुधवार को ही बात दिया था कि इस मैच में 20 साल के ओली पोप पदार्पण करेंगे।
टॉस शुरू होने से पहले बारिश आ गई जिसके कारण तय समय पर टॉस शुरू नहीं हो सका। मैदान पर अभी भी कवर्स मौजूद हैं और लगातार बारिश हो रही है। बादल छाए हुए जिसके कारण हल्का अंधेरा भी है।
भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लाइव एप्प पर देखी जा सकती है, जबकि टीवी पर Sony Six, Sony Ten 3 and Sony Ten 3 HD पर आप लाइव मैच देख पाएंगे। वहीं लाइव कमेंट्री http://www.jansatta.com पर पढ़ सकते हैं।
इंग्लैंड की टीम में बल्लेबाजी में भार एक बार फिर कप्तान रूट पर ही होगा। पहले मैच में एलिस्टर कुक विफल रहे थे। उनके अलावा जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, कीटन जेनिंग्स का भी बल्ला नहीं चला था। ऐसे में इन सभी पर रन बनाने की जिम्मेदारी है। तेज गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी।
इंग्लैंड ने भी परिस्थतियों को देखकर दो स्पिन गेंदबाजों आदिल राशिद और मोइन अली को टीम में रखा है। संभावना है कि दोनों स्पिनर अंतिम एकादश में खेलेंगे।
टॉस अपने निर्धारित समय पर नहीं हो पाया। बारिश की वजह से पिच पूरी तरह से कवर है और मैच शुरू होने में अभी और वक्त लग सकता है।
इंग्लैंड के लिए पिछले मैच में खराब फील्डिंग व बैटिंग से निराश करने वाले डेविड मलान को टीम से बाहर जाना पड़ा है। उनके स्थान पर ओली पोप को टीम में जगह मिली है। पोप टेस्ट में पदार्पण कर सकते हैं। वहीं स्टोक्स की कमी पूरी करने के लिए कप्तान जोए रूट ने क्रिस वोक्स को टीम में जगह दी है।
लॉर्ड्स में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। कोहली इसे देखते हुए रवींद्र जडेजा या कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं। अगर दूसरे स्पिनर को उतारने का फैसला लिया जाता है तो हार्दिक पांड्या को बाहर भेजा जा सकता है। पहले मैच में उन्होंने गेंदबाजी भी कम की थी और बल्ले से भी खास योगदान नहीं दे पाए थे।
गेंदबाजी में एक बार फिर टीम के जसप्रीत बुमराह के बिना उतरना पड़ेगा। टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि कर दी थी। मैदान और मौसम को देखते हुए गेंदबाजी में भी बदलाव संभव है।
उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय है। पिछले इंग्लैंड दौरे पर रहाणे ने इसी मैदान पर शतकीय पारी खेली थी। उनकी कोशिश होगी कि वह एक बार फिर क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर अपनी फॉर्म में वापसी करें। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी निराश किया था। उनकी बल्लेबाजी के अलावा विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन भी ज्यादा खास नहीं रहा था। सवाल यह है कि क्या कोहली ऐसे में युवा ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं?