भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार बल्‍लेबाजों की तरह अपने फैंस को भी चौंकाने में माहिर हैं। अपने फेसबुक पेज पर एक बार उन्‍होंने अपनी ‘डिनर डेट’ की फोटो डाली थी और टेबल के दूसरी तरफ बैठे शख्‍स को क्रॉप कर दिया था। उन्‍होंने तब कहा था कि वे जल्‍द ही पूरी फोटो जारी करेंगे। उसके बाद मीडिया अटकलें लगाता रहा कि वह शख्‍स अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार हैं, मगर भुवी ने खुद सारी अटकलों को खारिज कर दिया। अब उन्‍होंने पूरी तस्‍वीर अपलोड कर दी है। भुवनेश्‍वर कुमार ने कहा कि तस्‍वीर में दिख रहीं उनकी ‘बेटर हॉफ’ नुपुर नागर हैं। हालांकि भुवी ने इससे ज्‍यादा खुलासा नहीं किया, मगर पूरी तस्‍वीर डालने का वादा जरूर पूरा कर दिया। शायद वह जल्‍द ही खुलासा करें कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और शादी की बात भी हो सकती है। हाल ही में दिग्‍गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने हेजल कीच से शादी रचाई है। इसके अलावा जहीर खान और सागरिका घोष की शादी 27 नवंबर को होनी है।

सीमित ओवरों के क्रिकेट में भुवनेश्‍वर कुमार भारत के नियमित गेंदबाजों में से हैं। वह श्रीलंका और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली टीम का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा थे। कंगारुओं के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में भुवनेवर ने 5 विकेट लिए। अब वह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों में खेलते दिखेंगे।

देखें तस्‍वीर:

भुवनेश्‍वर कुमार की पहचान क्रिकेट के छोटे प्रारूपों में खतरनाक डेथ ओवर गेंदबाज की है। टेस्‍ट में अभी भुवनेश्‍वर अपनी जगह पक्‍की नहीं कर पाए हैं क्‍योंकि उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्‍मद शमी ने अपना अच्‍छा प्रदर्शन जारी रखा है।