इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैन्स भोजपुरी के प्रसिद्द गाने ‘लॉलीपॉप लागेलु’ पर झूमते नजर आ रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताय जा रहा है कि ये विडियो पिछले हफ्ते भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के बाद का है। ये गाना गायक पवन सिंह ने गाया है और उन्होंने भी इस विडियो की क्लिप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। लेकिन क्या आप जानते हैं ये वीडियो विश्वकप का नहीं है?

यह वीडियो वर्ल्ड कप में भारत की जीत दर्ज करने के बाद जश्न मनाने का नहीं है और ना ही यह वीडियो लंदन का है। ऑल्ट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो लंदन का नहीं बल्कि जर्मनी की राजधानी बर्लिन का है। साथ ही यह वीडियो किसी जश्न का नहीं है बल्कि बर्लिन में होने वाले कार्निवल कल्चर फेस्टिवल का है, जिसे कार्निवल ऑफ कल्चर भी कहा जाता है। इस फेस्टिवल में अलग-अलग देशों की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है।

इस वीडियो में न केवल लोगों को लॉलीपॉप लागेलु ’(पहले कुछ सेकंड में) नाचते हुए दिखाया गया है, इसके आलावा अन्य भारतीय गाने जैसे कि दलेर मेहंदी के ‘तुनुक तुनुक तुन’ और हनी सिंह के ‘हाई हील्स’ गाने में भी नाचते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें बारिश के चलते भारत का तीसरा मैच रद्द हो गया था। भारत और न्यूज़ीलैंड का मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। भारत के तीन मैचों में पांच अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं न्यूजीलैंड के चार मैचों में सात अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर बना हुआ है। इंग्लैंड में इस समय बारिश ने कहर ढह रखा। लगातार बारिश होने के कारण मैचों के आयोजनों में भी परेशानी आ रही है। मौसम विभाग ने भी हाल के दिनों में बारिश की आशंका जताई है।