Australia vs South Africa, Aus vs SA: बर्मिंघम में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा चोटिल हो गए हैं और उनका सेमीफाइनल में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान ख्वाजा चोटिल हो गए और रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए। डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम में उस्मान ख्वाजा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका यह वर्ल्ड कप अच्छा गुजरा है, ऐसे में उनका चोटिल होना सेमीफाइनल में टीम की मुश्किलों को बढ़ा सकता है। टीम के कप्तान एरोन फिंच ने मैच के बाद ख्वाजा की चोट पर चिंता व्यक्त की। फिंच ने कहा कि ख्वाजा का स्कैन होगा और अगर वह इंजरड रहते हैं तो उनके स्थान पर किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। वहीं मैच की बात करें तो डेविड वॉर्नर के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अगुआई में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप में अपने निराशाजनक अभियान का अंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 रन की जीत के साथ किया। शनिवार को भारत की श्रीलंका पर आसान जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाने के लिए दिन के अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराना था लेकिन वार्नर (117 गेंद में 122 रन) के टूर्नामेंट के तीसरे शतक और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (69 गेंद में 85 रन) की आक्रमक पारी के बावजूद टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मैच में डु प्लेसिस की 94 गेंद में 100 और रेसी वान डेर दुसेन की 95 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत छह विकेट पर 325 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद कागिसो रबादा (56 रन पर तीन विकेट), ड्वेन प्रिटोरियस (27 रन पर दो विकेट) और एंडिले फेहलुकवायो (22 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को 49.5 ओवर में 315 रन पर समेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम नौ मैचों में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही और गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में बर्मिंघम में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी। भारत पहले सेमीफाइनल में यहां मंगलवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगा। वॉर्नर और कैरी के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम 24.1 ओवर में 119 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। वार्नर और कैरी ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 90 गेंद में 108 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। हालांकि, इनकी ये पारी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी रही। (भाषा इनपुट के साथ)