Bangladesh Cricket Board, captain Shakib al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्यों ने बेहतर भुगतान के लिए की गई हड़ताल खत्म करके शुक्रवार से अभ्यास शिविर में भारतीय दौरे के लिए तैयारियां शुरू कर दी। खिलाड़ियों ने बुधवार को अपनी हड़ताल वापस ले ली थी, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनकी अधिकतर मांगे स्वीकार कर ली थी। टेस्ट और टी20 कप्तान शाकिब अल हसन की अगुवाई में खिलाड़ियों की इस हड़ताल से भारतीय दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे थे जहां उनकी टीम को तीन टी20 ओर दो टेस्ट मैच खेलने हैं। शाकिब ने बीमार होने के कारण पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने मुख्य कोच रसेल डोमिंगो की देखरेख में जमकर पसीना बहाया। न्यू जीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी भी शुक्रवार को स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में बांग्लादेश की टीम से जुड़ गए। वह भारत के सुनील जोशी की जगह लेंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से सभी मांगे पूरी होने का आश्वासन मिलने के बाद खिलाड़ियों ने यह कदम उठाया जिससे उनके भारत दौरे पर मंडरा रहे संदेह के बादल भी छंट गए। दो घंटे की बैठक के बाद खिलाड़ियों और बीसीबी के बीच गतिरोध खत्म हुआ। शाकिब के हवाले से ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने कहा, ‘‘जैसा कि पेपोन भाई (बीसीबी के प्रमुख नजमुल हसन) ने कहा कि बातचीत फायदेमंद रही। उन्होंने और बाकी निदेशकों ने हमें आश्वासन दिया है कि जितना जल्दी संभव हो हमारी मांगे पूरी की जाएंगी।

बैठक में शाकिब के अलावा मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह और तमीम इकबाल जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने सोमवार की 11 मांगों में दो मांग और जोड़ते हुए कहा कि उन्हें बीसीबी के राजस्व में प्रतिशत हिस्सा और महिला क्रिकेटरों के लिए समान वेतन भी चाहिए। बीसीबी अध्यक्ष हसन ने दो नवीनतम मांगों पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई लेकिन कहा कि शुरुआती 11 मांगों को पूरा किया जाएगा।

खिलाड़ियों ने खिलाड़ी संस्था में चुनाव कराने की भी मांग की जिस पर बीसीबी सहमत हो गया। शाकिब ने कहा, ‘‘हमने उन्हें कहा कि सीडब्ल्यूएबी चुनाव (खिलाड़ियों की संस्था) होने चाहिए। हम मौजूदा खिलाड़ियों में से एक प्रतिनिधि चाहते हैं जिससे कि नियमित तौर पर हमारी समस्याओं पर बोर्ड से चर्चा हो सके। यह खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे राजी हो गए और चुनाव तब होंगे जब हम सभी उपलब्ध होंगे। मैं आपसे कह सकता हूं कि जब मांग पूरी होंगी तो हमें खुशी होगी लेकिन बातचीत संतोषजनक रही।’’ (भाषा इनपुट के साथ)