उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति की अनुशंसाओं के कार्यान्वयन से जुड़ी ‘पहली अनुपालन रिपोर्ट’ पर चर्चा के लिए सोमवार (22 अगस्त) को यहां बीसीसीआई कार्यकारी समिति की बैठक होगी। नौ अगस्त को बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के के साथ बैठक के बाद लोढ़ा समिति के निर्देशानुसार 25 अगस्त से पहले तीन सदस्यीय पैनल को अनुपालन रिपोर्ट सौंपे जाने की जरूरत है और इसी कारण बीसीसीआई की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है।
अंतरिम तौर पर बीसीसीआई पहले ही उच्चतम न्यायालय में एक समीक्षा याचिका दायर कर यह कह चुकी है कि भारत के प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर खुद को इस मामले से अलग करें। हालांकि बीसीसीआई ने अनुपालन रिपोर्ट सौंपने का निर्णय किया है क्योंकि ऐसा नहीं करने को न्यायालय की अवमानना के रूप में देखा जा सकता है। बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने रविवार (21 अगस्त) को बताया, ‘हम लोग अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे और इसमें सभी पहलू होंगे।’
सूत्रों के मुताबिक लोढ़ा समिति के साथ बैठक में ही शिर्के एक विस्तृत रिपोर्ट दे चुके हैं। लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई को प्रस्तावित सुधारों के 11 बिंदुओं के कार्यान्वयन की शुरुआत का निर्देश दिया था, जिसका पहला चरण 30 सितंबर और अगला चरण 15 अक्तूबर तक पूरा किए जाने की आवश्यकता है। पहली अनुपालन रिपोर्ट में उन बिंदुओं को शामिल किएजाने की उम्मीद है जिन्हें 30 सिंतबर तक लागू किए जाने की जरूरत है।