उच्चतम न्यायालय के बीसीसीआई को लोढ़ा समिति द्वारा नियुक्त ऑडिटर को जगह देने के निर्देश के बाद बोर्ड ने स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि वैश्विक मीडिया अधिकार (प्रसारण, इंटरनेट और मोबाइल सहित) निविदा 25 अक्तूबर को सौंपी जानी हैं। बीसीसीआई ने तीन विशिष्ट बिंदुओं पर लोढ़ा समिति से निर्देश देने को कहा है। पहला निर्देश स्वतंत्र ऑडिटर की नियुक्त के फैसले को लेकर है जो निविदा और अन्य प्रक्रिया की निगरानी करेगा। दूसरा यह पूछा गया है कि क्या कोई विशिष्ट निर्देश है कि बीसीसीआई को 25 अक्तूबर को वैश्विक निविदा खोलने की प्रक्रिया लंबित या रद्द करनी चाहिए या नहीं। बोर्ड साथ ही निर्देश चाहता है कि अगर कोई संभावित बोलीकर्ता कोई सवाल पूछता है तो क्या उसे स्पष्टीकरण जारी किया जा सकता है। सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनियों फेसबुक और ट्विटर सहित लगभग 18 कंपनियों ने निविदा दस्तावेज खरीद हैं।