भारतीय क्रिकेट टीम जब 15 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट असोसीएशन के पुणे स्टेडियम में 2017 के अपने पहले वनडे मुकाबले में उतरेगी तो पिछले दस वर्षों से चला आ रहा एक दौर समाप्त हो जाएगा और एक नया दौर शुरू होगा। महेंद्र सिंह धोनी अपने दस्तानों के साथ विकेट के पीछे खड़े इस बार भी होंगे लेकिन इस बार टीम उनके निर्देशों को नहीं बल्कि विराट कोहली के निर्देशों को मान रही होगी। धोनी ने हाल ही में भारत की वनडे और टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी अपने निर्णय को खुद सार्वजनिक करने की बजाए बीसीसीआई को इसका अधिकार दिया और बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी ने एक प्रेस नोट जारी कर इसकी घोषणा कर दी।
जहां बहुत लेागों को धोनी के इस निर्णय पर आश्चर्य हुआ वहीं, उनके फैंस इस फैसले से निराश दिखे। क्रिकेट विश्लेषकों ने इसे धोनी का टीम हित में उचित फैसला बताया। जहां धोनी के प्रशंसकों में इस बात की खुशी है कि उन्होंने क्रिकेट को अभी अलविदा नहीं कहा तो कहीं ना कहीं इस बात की कसक भी है कि उन्होंने कप्तान रहते हुए क्रिकेट से विदाई नहीं ली। महेंद्र सिंह धोनी ने अभी भी अपने भविष्य के प्लान को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। संभवत: वो चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम का हिस्सा रहेंगे और उसके बाद अपने भविष्य के बारे में कोई निर्णय लेंगे।
महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले के बाद बीसीसीआई ने भी भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को एक स्पेशल वीडियो के जरिए दर्शाया और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की। बीसीसीआई ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी के अब तक के क्रिकेट सफर के कुछ बेहतरीन पलों को दिखाया गया है। इसमें जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई उनकी 183 रनों की पारी, उनके द्वारा भारत को छक्के से जीत दिलाने के कुछ मैचों की क्लिप, 2007 का टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, सौरव गांगुली को उनके आखिरी टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी सौंपने इत्यादि पलों को दिखाया गया है।
इसके आलावा, 2011 के वनडे विश्व कप में भारत को फाइनल में जीत दिलाने वाले उनके छक्के, इंग्लैंड के खिलाफ 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में आर अश्विन की वो आखिरी गेंद जिस पर जीत के लिए इंग्लैंड को 6 रन की जरूरत थी और गेंद खाली जाने के बाद धोनी खुशी से उछल पड़ते हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टंप की ओर देखे बिना शानदार रन आउट को भी इस वीडियो में दिखाया गया है।

