बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने गुरुवार (4 मई, 2017) को भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी का अनावरण कर दिया है। अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पांसर ओप्पो मोबाइल इंडिया होगा। भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी को बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ओर ओप्पो मोबाइल के अध्यक्ष स्काई ली द्वारा मुंबई के एक प्रोग्राम में लांच किया गया। राहुल जौहरी द्वारा इंडियन टीम की नई जर्सी लांच किए जाने के बाद बीसीसाआई परिवार ने ओप्पो मोबाइल का भारतीय क्रिकेक परिवार में इसका स्वागत किया। अब भारती क्रिकेट टीम सीमित ओवरों के मैच में ओप्पो स्पॉंसर वाली जर्सी पहनेंगी। बता दें कि ओप्पो मोबाइल इंडिया और बीसीसीआई का ये करार पांच साल के लिए हुआ है जोकि अप्रैल 2017 से शुरू हो चुका है।
खबर के अऩुसार अगर बीसीसीआई भारतीय टीम को 2017 चैम्पियन ट्रॉफी के लिए के लिए भेजता है तो पहली बार भारतीय टीम नई जर्सी पहनकर मैच खेलते हुए नजर आएगी। बता दें कि चैम्पियन ट्रॉफी एक जून से इंग्लैंड में शुरू होने जा रही है। दूसरी तरफ सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर यूजर्स ने भारतीय टीम की नई जर्सी लांच किए जाने पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ट्विटर यूजर गोविंद वर्मा अपने अकाउंट पर लिखते हैं, ‘ये अच्छा नहीं है। पूरे भारत में चाईनीज सामान का विरोध किया जा रहा है। जबकि बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर ओप्पो मोबाइल का प्रचार करने जा रही है। ये बहुत शर्मनाक है।’ संगम साहा लिखते हैं, ‘2016-17 की जर्सी अच्छी थी जबकी ओप्पो वाली जर्सी अच्छी नहीं हैं।’ नाथन लिखते हैं, ‘शर्म की बात? अब चीन का ब्रांड भारतीय क्रिकेट की टीम की जर्सी पर, क्या तुम इससे बेहतर ब्रांड को नहीं ला सकते?’
एसटीम ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘खराब जर्सी, इस लोगों को जल्द से जल्द बदला जाना चाहिए।’ नील शाह लिखते हैं, ‘1079 करोड़, पांच साल के लिए की भारतीय जर्सी पर चीन के उप्पाद की ये कीमत है।’ विषमय अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हैं, ‘अब चीन के मोबाइल ओप्पो की टीशर्ट पहनेंगे इंडिया वाले।’
https://twitter.com/govinda_verma/status/860050879830949888
https://twitter.com/its_Sangram/status/860043447247360000
1079 Crore Rs. The cost of that logo for 5 years.
— Neil Shah (@Raindropboy) May 4, 2017
@DevangTrivedi8 Ab oppo ki tshirt pehnge india wale
— Jethalal Gada (@jethiyaaaaaaaaa) May 4, 2017

