तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 36 रनों से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। इस मैच के दौरान एक बार फिर अंपायर द्वारा बड़ी गलती देखने को मिली। दरअसल, 212 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के विस्फोटक बल्लेबाज इविन लुईस को पहले ही ओवर में अंपायर ने एल्बीडब्लयू आउट करार दे दिया। इसके बाद लुईस ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट बताया। रिप्ले में साफतौर पर पाया गया कि लुईस के बल्ले का मोटा किनारा गेंद से लगी है। इसके बाद मैदानी अंपायर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए फैसले को बदल दिया। हालांकि, इस जीवनदान का लुईस कुछ खास फायदा नहीं उठा सकें और अगले ही ओवर में 1 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए। इस मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और लिटन दास छाए रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को तमीम इकबाल और लिटन दास ने तेजतर्रार शुरुआत दिलाई।

दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 42 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद लिटन दास (34 गेंदों पर 60 रन) के टी20 में दूसरे अर्धशतक तथा शाकिब (नाबाद 42) और महमूदुल्लाह (नाबाद 43) के बीच पांचवें विकेट के लिए केवल 7 ओवर में 89 रन की अटूट साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 211 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। शाकिब ने इसके बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया तथा 21 रन देकर 5 विकेट लिए जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्ट इंडीज टीम रोवमैन पॉवेल के 50 रन के बावजूद 19.2 ओवर में 175 रन पर सिमट गई।

कैरेबियाई टीम की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर शाई होप का रहा जिन्होंने 19 गेंदों में 36 रन बनाए। शाकिब को मैन ऑफ द मैच चुना गया। गुरुवार को बांग्लादेश की पूरी टीम ने बेहतर क्रिकेट का नमूना पेश किया। इससे पहले सोमवार को पहले टी-20 मैच को वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।