Bangladesh vs Zimbabwe, BAN vs ZIM 1st T20: बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच ट्राई सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। बांग्लादेश और जिंबाब्वे के अलावा इस सीरीज में तीसरी टीम के रूप में अफगानिस्तान हिस्सा लेगी। वहीं बांग्लादेश ने ऑलराउंडर मेहदी हसन को अफगानिस्तान एवं जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले टी-20 ट्राई सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 13 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है।
बांग्लादेश के लिए टीम की कप्तानी एक बार फिर शाकिब अल हसन करेंगे। मीरपुर में होने वाले इस मैच को जीत बांग्लादेश की कोशिश जीत के साथ आगाज करने की होगी। बांग्लादेश के लिए अच्छी बात यह है कि वह यह सीरीज अपने घरे में ही खेलेगी। हसन ने श्रीलंका में वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था, सीरीज मे बांग्लादेश को 0-3 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश– शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन कुमार दास, सौम्या सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मुसद्देक हुसैन सैकत, शेख मेदी हसन, शैफ उद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, यासिन अराफात मिशू।
जिंबाब्वे– हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा (कप्तान), ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन, सीन विलियम्स, रेयान बर्ल, काइल जार्विस, क्रिस म्पोफू, तेंडई चतरा, नेविल मडज़िवा, टिनोटेन्डा मुटामोडोज़ी, टोनी मुन्योंगा।

Highlights
जिंबाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। टी-20 मैचों में खेलने का अनुभव मुस्तफिजुर का अधिक है।
दोनों ही टीमों के बीच अब से कुछ ही देर बाद टॉस किया जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर करना होगा।
दोनों ही टीमों के बीच अब से कुछ ही देर बाद टॉस किया जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ा स्कोर करना होगा।
पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा वापसी करने वाले जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर को साल 2015 में मजबूरन संन्यास लेना पड़ा था। लेकिन बाद में वह दोबारा क्रिकेट से जुड़ गए।
शाकिब ने कहा, ‘मैं टेस्ट और टी20 में टीम की कमान संभालने के लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं हूं। टीम अच्छी स्थिति में नहीं है और इसे पटरी पर लाने की जरूरत है। मैं अपने खेल पर ध्यान लगाना चाहता हूं और यह चाहता हूं कि यह जिम्मेदारी कोई युवा अपने कंधों पर ले। जब तक किसी युवा को यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी, तब तक वह खुद को कैसे साबित कर पाएगा।’
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा था कि वह चाहते हैं कि युवा कप्तानी और टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी लें क्योंकि वह इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय ट्राई सीरीज के बाद 36 साल के मसाकाद्जा अपने 18 साल इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह सकते हैं। ये बात उन्होंने इस सीरीज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही थी।