बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच बुधवार को ट्राई सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है। बांग्लादेश में सात टी-20 मैचों की ट्राई सीरीज खेली जा रही है जिसमें मेजबान के अलावा जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीमें भी शामिल है। दो मैच लगातार जीतकर इस सीरीज में अभी सबसे आगे अफगानिस्तान चल रही है। वहीं जिम्बाब्वे को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे की कोशिश टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल करने की होगी।
इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गया मुकाबला बांग्लादेश जीतने में कायमाब रहा था। यह मैच बारिश की वजह से मैच में 90 मिनट की देरी हुई जिससे मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 144 रन बनाने में कामयाब रही, जिसे बांग्लादेश ने आसानी से बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
संभावित प्लेइंग इलेवन-
बांग्लादेश – मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, सौम्या सरकार, तयाजुल इस्लाम, लिटन दास, मोसद्देक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, आफिस हुसैन।
जिम्बाब्वे– ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा (कप्तान), सीन विलियम्स, टिमिकेन मारुमा, काइल जार्विस, क्रेग इरविन, तेंडई चतरा, रेयान बर्ल, टिनोटेंडा मुतोम्बोडज़ी, नेविल मडज़िवा, टोनी मुनियोंगा।

