Ban vs WI: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है। बांग्लादेश की टीम इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज को मात देने में कामयाब रही है। ऐसे में फाइनल मैच में भी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस मैच में बांग्लादेशी ऑल राउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन का खेलना मुश्किल दिखाई पड़ा रहा है। शाकिब आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
मशरफे मुर्तजा की कप्तानी में बांग्लादेश के पास इस सीरीज को जीतने का सुनहरा मौका है। वहीं पिछले पांच सालों के दौरान वेस्टइंडीज की टीम किसी भी सीरीज को जीतने में नाकाम रही है। शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में मोहम्मद मिथुन और महमूदुल्लाह पर टीम को अंत के ओवर्स में संभालने की जिम्मेदारी होगी। दोनों ही बल्लेबाज अंत के समय में लंबे-लंबे शॉट्स लगाने में सक्षम हैं।
