कुसल परेरा के शतक और लसिथ मलिंगा की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रनों से हरा दिया। इससे पहले कुसाल परेरा के तेजतर्रार शतक की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को आठ विकेट पर 314 रन का मजबूत स्कोर बनाया। परेरा ने 99 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 111 रन बनाये। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद उसके बल्लेबाजों ने बांग्लादेश की अनियंत्रित गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया। परेरा ने करूणारत्ने (36) के साथ दूसरे विकेट के लिये 97 और कुसाल मेंडिस (43) के साथ तीसरे विकेट के लिये 100 रन की दो उपयोगी साझेदारियां करके दमदार योग के लिये मजबूत मंच तैयार किया। पिछले तीन साल में बांग्लादेश के लिये पहला वनडे खेल रहे शफीउल इस्लाम (62 रन देकर तीन) ने अविष्का फर्नांडो (सात) को स्लिप में सौम्या सरकार के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को पहला झटका दिया।

परेरा की पारी का अंत कामचलाऊ गेंदबाज सरकार ने किया। शार्ट फाइन लेग पर मुस्ताफिजुर रहमान ने उनका कैच लिया। रूबेल हुसैन ने अगले ओवर में मेंडिस को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज ने 52 गेंदों पर 48 रन बनाकर श्रीलंका का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। मुस्ताफिजुर (75 रन देकर दो) ने मेंडिस को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। लेसिथ मलिंगा अपने करियर की आखिरी पारी में छह रन बनाकर नाबाद रहे।

Sri Lanka vs Bangladesh 1st ODI Live Cricket Score Online, SL vs Ban Live Score

Sri Lanka vs Bangladesh, 1st ODI मैच Sony Six, Sony Six Hd, Sony Liv. और Sony Pictures Sports के अन्य चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप मैच का लाइव स्कोर Jansatta.com पर भी लाइव स्कोर देख सकते हैं। हमारे लाइव ब्लॉग पर आप पल -पल की अपडेट देख सकते हैं।

Live Blog

18:16 (IST)26 Jul 2019
इस्लाम और रहमान की शानदार गेंदबाजी

इस्लाम और रहमान ने मिलकर अंत के ओवरों में श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर लगाम लगाने का काम किया। श्रीलंका बचे हुए ओवरों में अधिक से अधिक रन बनाना चाहेगी।

17:59 (IST)26 Jul 2019
53 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी

दो लगातार विकेट गिरने के बाद थिरिमाने और मैथ्यूज के बीच 53 गेंदों में 43 अहम रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज श्रीलंकाई पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

17:33 (IST)26 Jul 2019
43 रन बनाकर आउट परेरा

परेरा के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस भी 43 के स्कोर पर कैच आउट हो गए। मेंडिस ने टीम के लिए 49 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेलने का काम किया।

17:16 (IST)26 Jul 2019
श्रीलंका को तीसरा झटका

परेरा को 111 के स्कोर पर सौम्या सरकार ने पवेलियन भेजा। सरकार की गेंद पर परेरा मुस्तफिजुर रहमान को अपना कैच थमा बैठे।

16:56 (IST)26 Jul 2019
100 में से 74 रन बाउंड्री के

कुसल परेरा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश को जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य देगी। उसने अभी 29.5 ओवर में 2 विकेट पर 197 रन बना लिए हैं।

16:29 (IST)26 Jul 2019
फॉर्म में कुसल परेरा

एक छोर से कुसल परेरा श्रीलंका के लिए लगातार रन बना रहे हैं। परेरा 58 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 77 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

16:08 (IST)26 Jul 2019
श्रीलंका को दूसरा झटका

दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा के बीच दूसरे विकेट के लिए तेजतर्रार 97 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद करुणारत्ने 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस साझेदारी को मेहदी हसन ने तोड़कर बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिलाई।

15:45 (IST)26 Jul 2019
परेरा ने जड़ा अर्धशतक

कुसल परेरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। परेरा ने अपने वनडे करियर का 15 वां अर्धशतक जड़ा।

15:28 (IST)26 Jul 2019
41 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी

दूसरे विकेट के लिए परेरा और करुणारत्ने के बीच 41 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है। श्रीलंका के लिए यह साझेदारी बेहद अहम होने वाली है।

15:12 (IST)26 Jul 2019
परेरा ने जड़ा चौका

कुसल परेरा महज 14 गेंदों में 19 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। अपनी पारी के दौरान परेरा ने चार शानदार चौका जड़ने का काम भी किया।

14:59 (IST)26 Jul 2019
श्रीलंका को पहला झटका

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। ओपनिंग करने आए अविष्का फर्नांडो को शैफुल इस्लाम ने महज 7 के स्कोर पर पवेलियन भेजने का काम किया।

14:44 (IST)26 Jul 2019
श्रीलंका की संभली शुरुआत

दिमुथ करुणारत्ने और अविष्का फर्नांडो संभलकर श्रीलंकाई पारी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में किसी तरह का रिस्क नहीं उठा रहे।

14:28 (IST)26 Jul 2019
श्रीलंका ने जीता टॉस

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच है। 

13:55 (IST)26 Jul 2019
अकिला से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

अकिला दानंजया कि लंबे समय के बाद श्रीलंका टीम में वापसी हो रही है। ऐसे में टीम उन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

13:41 (IST)26 Jul 2019
मलिंगा बना सकते हैं ये रेकॉर्ड

इस मैच में अगर वे तीन विकेट चटका देते हैं तो वे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की अंतरराष्ट्रीय सूची में भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को पछाड़ नौवें नंबर पर