Bangladesh vs Pakistan: आईसीसी विश्वकप 2019 का 43वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराकर वर्ल्ड कप के अपने अंतिम लीग मैच को जीत लिया। इस जीत के बावजूद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। पाकिस्तान की ओर से युवा शाहिन अफरीदी ने सबसे अधिक 6 विकेट हासिल किया। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश को पाकिस्तान की ओर से जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य मिला था। पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 315 रन बनाने में कामयाब रही।