World Cup 2019, Bangladesh vs New Zealand Ban vs NZ ODI Playing 11 Today Match, Squad, Players List: आईसीसी विश्व कप-2019 का 10वां मुकाबला बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें अपने विजयी रथ को जारी रखना चाहेंगी। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अपने पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश के सामने अब एक और बड़ी चुनौती इंतजार कर रही है। जिस मैदान पर बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी उसी द ओवल मैदान पर अब उसे बुधवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है।

बांग्लादेश ने इस मैच में खेल के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके सीनियर खिलाड़ी तमीम इक़बाल, मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन शानदार फॉर्म में हैं। इन तीनों के अलावा युवा बल्लेबाज सौम्य सरकार और महामदुल्लाह ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

 प्लेइंग इलेवन –

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (w), मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (w), मुस्तफिजुर रहमान ।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (w), जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट ।

Live Blog

18:16 (IST)05 Jun 2019
टॉस जीता

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए बांग्लादेश को बुलाया है। तमीम इकबाल और सौम्य सरकार क्रीज पर हैं।

18:03 (IST)05 Jun 2019
ये है दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (w), मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (w), मुस्तफिजुर रहमान ।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (w), जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट ।

14:32 (IST)05 Jun 2019
मैट हेनरी भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं


बोल्ट के अलावा टिम साउदी, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। बांग्लादेश को यह नहीं भूलना होगा कि न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को 136 रनों पर ढेर कर दिया था और इसमें सभी गेंदबाजों का योगदान रहा था।

14:18 (IST)05 Jun 2019
कीवी टीम की गेंदबाजी अच्छी

कीवी टीम की गेंदबाजी अच्छी है और उसके पास स्विंग के बेहतरीन गेंदबाज कहे जाने वाले ट्रेंट बाउल्ट हैं। इन्हें खेलना बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर होगा। बाउल्ट जानते हैं कि इंग्लैंड का परिस्थतियों को बेहतर से बेहतर इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। यह बात वो भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में बता चुके हैं।

13:50 (IST)05 Jun 2019
तमीम इकबाल को आना होगा फॉर्म में

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इसी तरह का प्रदर्शन चाहेगी। साथ ही टीम प्रबंधन की ख्वाहिश होगी कि तमीम इकबाल का बल्ला चल पड़े। अगर ऊपरी क्रम में तमीम और मध्य क्रम में रहीम तथा शाकिब रन करते हैं तो टीम का एक बार फिर 300 के पार जाना लगभग तय है। 

13:35 (IST)05 Jun 2019
तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन

बांग्लादेश ने इस मैच में खेल के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी में टीम के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने बेहतरीन पारियां खेल टीम को विशाल स्कोर दिया था। इन दोनों के अलावा सौम्य सरकार और महामदुल्लाह ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

12:58 (IST)05 Jun 2019
अपना सर्वोच्च स्कोर 330 रन बनाया था

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर 330 रन बनाया था और दक्षिण अफ्रीका को 309 रनों पर ढेर कर 21 रनों से जीत हासिल की थी।

12:41 (IST)05 Jun 2019
दक्षिण अफ्रीका को हरा सब को किया हैरान

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को मात दे सभी को हैरान कर दिया था और बात दिया था कि उसे फिसड्डी या कमजोर टीम के तौर पर आंका नहीं जा सकता, और जो यह गलती करेगा उसका हश्र दक्षिण अफ्रीका जैसा हो सकता है।

12:25 (IST)05 Jun 2019
द ओवल मैदान पर खेला जाएगा मैच

जिस मैदान पर बांग्लादेश ने 'चोकर्स' नाम से मशहूर टीम को मात दी थी तो उसी द ओवल मैदान पर अब उसे बुधवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है।