Bangladesh vs New Zealand: आईसीसी विश्व कप-2019 का 10वां मुकाबला बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच बंगलदेश के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। इस मैच में दोनों टीमें अपने विजयी रथ को जारी रखना चाहेंगी। अपने पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश के सामने अब एक और बड़ी चुनौती इंतजार कर रही है। जिस मैदान पर बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी उसी द ओवल मैदान पर अब उसे बुधवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है।
बांग्लादेश ने इस मैच में खेल के तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके सीनियर खिलाड़ी तमीम इक़बाल, मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन शानदार फॉर्म में हैं। इन तीनों के अलावा युवा बल्लेबाज सौम्य सरकार और महामदुल्लाह ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं न्यूज़ीलैंड की गेंदबाजी अच्छी है और उसके पास स्विंग के बेहतरीन गेंदबाज कहे जाने वाले ट्रेंट बोल्ट हैं। इन्हें खेलना बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर होगा। बोल्ट के अलावा टिम साउदी, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
30 ओवर का खेल खत्म हो गया है बांग्लादेश ने 151 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।
तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन क्रीज पर मौजूद हैं।बांग्लादेश के पचास रन पूरे हो गए हैं।12 ओवर के बाद स्कोर 56 रन है।
बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने टीम को धीरे मगर सधी शुरुआत कराई है। 4 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर 15 रन हो गया है।
बांग्लादेश की दोनों ओपनर खिलाड़ी क्रीज पर हैं। तमीम इकबाल और सौम्य सरकार पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।