इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन और बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बांग्लादेश के आगामी दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध रखा है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि की है। दौरे की शुरुआत 30 सितंबर से होगी जिसमें दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। जुलाई में ढाका के एक कैफे में आतंकी हमले में 18 विदेशियों सहित 20 बंधकों की हत्या के बाद दौरे पर सवालिया निशान लग गया था।

इंग्लैंड क्रिकेट के प्रमुख एंड्रयू स्ट्रास ने कहा, ‘हम इयोन और एलेक्स के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं लेकिन हम निराश हैं कि उन्होंने बांग्लादेश दौरे में चयन के लिए खुद को अनुपलब्ध रखा है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने बांग्लादेश में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सभी खिलाड़ियों के साथ ईमानदारी से बात की और इस समय हम किसी और खिलाड़ी के दौरे से हटने की उम्मीद नहीं कर रहे।’ स्ट्रॉस ने कहा, ‘बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का चयन अब शुक्रवार (16 सितंबर) को होगा।’