SLT vs RPR, 32nd Match, Bangladesh Premier League 2019-20: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शनिवार को रंगपुर रेंजर्स और सिलहट थंडर के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को रंगपुर रेंजर्स ने 38 रन से अपने नाम किया। रंगपुर रेंजर्स के कप्तान शेन वॉटसन ने टीम के लिए सबसे अधिक 68 रन जोड़ने का काम किया। वॉटसन ने 68 रन की अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए। इस शानदार पारी के लिए वॉटसन को मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया। आंद्रे फ्लेचर की कप्तानी वाली सिलहट थंडर एक समय तक इस मुकाबले में पूरी तरह से बनी हुई थी। ऐसा लग रहा था कि वह रंगपुर रेंजर्स के हाथों से आसानी से यह मैच निकालकर ले जाएगी। लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड के रन आउट होने के बाद टीम की सारी उम्मीदें खत्म हो गई।

दरअसल, 200 रनों का पीछा करने उतरी सिलहट की शुरुआत खराब रही और कप्तान आंद्रे फ्लेचर जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोहम्मद मिथुन और शेरफेन रदरफोर्ड ने टीम को संभालने की कोशिश की। शेरफेन रदरफोर्ड ने टीम के लिए सर्वाधिक 60 रन बनाए। रदरफोर्ड मोहम्मद नबी के ओवर में अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए और इसके साथ ही टीम की जीत की उम्मीदें भी समाप्त हो गई।

17वें ओवर में मोहम्मद नबी की चौथी गेंद को कृष्‍णमर संतोकी ने सामने की तरफ मारकर तेजी से रन बटोरने की कोशिश की। रदरफोर्ड ने भी उनका बखूबी साथ दिया और तेजी से सिंगल चुराने लगे। इसी दौरान शेन वॉटसन स्ट्राइकर छोर पर रदरफोर्ड को रन आउट किया। हालांकि, रदरफोर्ड क्रीज में पहुंच चुके थे, लेकिन वह अपना बल्ला क्रीज में स्लाइड नहीं कर सके। ऐसे में वह क्रीज में होने के बावजूद रन आउट दे दिए गए।

रदरफोर्ड के आउट होने के साथ ही सिलहट की पूरी टीम 19.1 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 18 रन से मुकाबले को गंवा बैठी। रंगपुर की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। जबकि, मोहम्मद नबी ने एक विकेट अपने नाम किया।