बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने आम चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की। आम चुनावों का यह नतीजा रविवार को आया, जिसमें क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भी अच्छी खबर आई। दरअसल, बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आम चुनाव के दौरान मुर्तजा को कुल 2 लाख 74 हजार 418 वोट मिले और उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की। इस चुनाव के बाद मुर्तजा को कप्तान रहते ही सांसद चुन लिया गया। वहीं अवामी लीग ने 300 सीटों में से 288 में जीत हासिल कर यह साफ कर दिया है कि इस बार भी देश की बागडोर प्रधानमंत्री शेख हसीना ही संभालेंगी। वहीं इस जीत के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और समूचे विपक्ष ने चुनाव को खारिज कर दिया है, उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। बता दें कि यह दूसरा मौका होगा जब बांग्लादेश का कोई क्रिकेटर वहां का सांसद होगा।
मशरफे मुर्तजा से पहले नैमूर रहमान दुर्जोय बांग्लादेशी पार्लियामेंट के मेंबर रह चुके हैं। मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश टीम के कप्तान होने के साथ ही उनके प्रमुख खिलाड़ी भी हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को बड़ी और मजबूत टीमों के खिलाफ जीत दिलाने का काम किया है। मुर्तजा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी कई बार टीम के लिए उपयोगी पारी खेलने का काम कर चुके हैं। मुर्तजा ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 2019 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर की थी।
मुर्तजा ने जिस नरैल क्षेत्र से चुनाव लड़ा है, उनका जन्म भी वहीं हुआ था। 35 साल के मुर्तजा क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल और बैडमिंटन के भी शौकीन हैं। मुर्तजा ने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने इंटरनैशनल करिय़र की शुरुआत की थी। बांग्लादेश के लिए मुर्तजा अब तक 70 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से 40 मुकाबलों में वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं।